Bhopal में हेलीकॉप्टर से निकली दो भाइयों की अनोखी बारात, दादा की इच्छा पूरी करने के लिए खर्च दिए लाखों रुपये
भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दोनों चचेरे भाई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हे के घर पहुंचा इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

भोपाल, एएनआई। भोपाल में दो चचेरे भाइयों की शादी इस समय सुर्खियों में हैं। अपने दिवंगत दादा की इच्छा को पूरा करने के लिए दोनों ने हेलीकॉप्टर से बारात निकाली तो तस्वीरें वायरल हो गईं। दरअसल, भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे, जो मध्य प्रदेश की राजधानी से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हे के घर पहुंचा, इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
दादा की थी इच्छा, पोते हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाएं
दूल्हों ने बताया कि यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलिकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं। हालांकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमने पूरा किया। बारात जैसे ही निकली परिजन काफी खुश नजर आए। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो। इससे पहले जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था।
दोनों भाई बोले- अपने बच्चों के लिए भी करेंगे व्यवस्था
हेलीकॉप्टर से बारात निकालने के बाद दोनों भाइयों ने कहा कि अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। उन्होंने कहा कि हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि अब इसे हम अपने परिवार का एक रिवाज ही बनाएंगे।
किसान हैं दोनों भाई
परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी। उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी। दोनों भाई किसान हैं और परिवार का मुख्य व्यवसाय किसानी का ही है। परिवार वालों के मुताबिक एक बार में एक हेलिकॉप्टर किराए पर लेने में करीब 5 से 6 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।