Bhupendra Jogi की सुपारी देने वालों का भोपाल पुलिस ने निकाला जुलूस, पूछताछ में बताया क्यों करवाया अटैक; दिए थे इतने रुपये
Bhupendra Jogi Attack News अरेरा हिल्स थाना इलाका में रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने हमला करने के लिए एक अपराधी को 50 हजार की सुपारी दी थी। आरोप है कि इनमें से एक युवक को यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी बदनाम कर रहा था।

जेएनएन, भोपाल। अरेरा हिल्स थाना इलाका में रोशनपुरा के पास सरेराह यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों ने हमला करने के लिए एक अपराधी को 50 हजार की सुपारी दी थी। आरोप है कि इनमें से एक युवक को यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी बदनाम कर रहा था, जिसके कारण उसने यह योजना बनाई। सुपारी लेने और हमला करने वाले आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार, बरखेड़ी जहांगीराबाद के रहने वाले भूपेंद्र जोगी यू-ट्यूबर हैं। वह न्यू मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं। बीती सात मई को रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर स्कूटर से घर जा रहे थे। इसी दौरान रोशनपुरा के आगे बापू की कुटिया के पास स्कूटर सवार दो बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू उनकी पीठ के पास और हाथ पर लगा था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
स्कूटर सवार आरोपितों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इस दौरान घटना से कुछ देर पहले न्यू मार्केट स्थित भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक के पास तीन-चार लड़के दिखाई दिए, जिनके इशारे पर भूपेंद्र पर हमला किया गया था।
पुलिस ने संदेहियों की पहचान के बाद आरोपित दीपांश योगी, शैलेंद्र योगी और सुमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया। उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक आरोपित से भूपेंद्र की पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते भूपेंद्र उसे लगातार बदनाम कर रहा था। इसका बदला लेने के लिए उसने पचास हजार रुपये की सुपारी देकर हमला करवाया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह बात स्वीकार की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का सड़क पर जुलुस भी निकाला। फरार आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।