Bhopal: पीएम मोदी आज करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, अदानी-बिड़ला समेत 300 से अधिक बड़े उद्योगपति होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन बेहद खास हैं। दोनों दिन भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में देश के शीर्ष औद्योगिक समूहों के 300 से अधिक अध्यक्ष एमडी व सीईओ भाग ले रहे हैं। कुल 18 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिनमें 50 से अधिक अन्य देशों के 133 अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स भी शामिल हैं।
जेएनएन, भोपाल। PM Modi to inaugurate GIS मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने और रोजगार के अवसर में इजाफे के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर ग्लोबल समिट का शुभारंभ करीगी। दरअसल, मध्य प्रदेश के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन बेहद खास हैं। दोनों दिन भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में देश के शीर्ष औद्योगिक समूहों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी व सीईओ भाग ले रहे हैं।
18 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे
कुल 18 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 50 से अधिक अन्य देशों के 133 अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाली समिट का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वह सुबह 10 बजे 11.15 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे।
ये है आठवीं इन्वेस्टर्स समिट
प्रदेश में इसके पहले सात इन्वेस्टर्स समिट हो चुकी हैं, जिसमें आखिरी वर्ष 2023 में इंदौर में हुई थी। भोपाल में यह पहली समिट है, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद प्रदेश में आकर शुभारंभ कर रहे हैं। कुछ केंद्रीय मंत्री और केंद्र सरकार के अधिकारी भी समिट में वक्ता के रूप में शामिल हो रहे हैं।
राज्य सरकार ने लगभग एक वर्ष पहले रीजनल इन्वेस्टर्स समिट शुरू करने के साथ जीआइएस की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मुंबई, कोयंबटूर, बेंगलुरु और कोलकाता में निवेशकों के साथ बैठक की।
जर्मनी, ब्रिटेन और जापान को न्योता
जर्मनी, ब्रिटेन और जापान जाकर रोड-शो किया और निवेशकों से मिलकर निवेश के लिए आमंत्रित किया। सरकार ने निवेशकों के लिए दिल के दरवाजे भी खोल दिए हैं। निवेशकों की सुविधा और लाभ के लिए 18 नीतियां प्रभावी की गई हैं। प्रधानमंत्री इन नीतियों को जारी करेंगे।
इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण आदि नीतियां शामिल हैं। इसके जरिए निवेशकों के लिए अनुदान और अन्य लाभ दिए जाएंगे। सरकार को आशा है कि इस जीआइएस में इसके पहले हुई इन्वेस्टर्स समिट के सारे रिकार्ड टूट सकते हैं।
थीमेटिक सत्र में फार्मा, कौशल विकास, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, को-आपरेटिव, स्टार्टअप्स को लेकर अलग-अलग थीम पर सत्र होंगे। पार्टनर कंट्री सत्र में ग्लोबल साउथ, जापान, जर्मनी, कनाडा, पोलैंड के साथ अलग-अलग सत्र होंगे।
यह है प्रदेश की ताकत
- 43 हजार एकड़ का लैंड बैंक
- 123 इंडस्ट्रियल एरिया
- 13 इंडस्ट्रियल पार्क
- सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक
- कपास का सबसे बड़ा उत्पादक
- इनकी उपस्थिति भी खास रहेगी
- 133 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी
- 3398 स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधि
- 562 एनआरआइ
ये उद्योगपति होंगे शामिल
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज, संजीव पुरी सीएमडी आइटीसी लिमिटेड, अश्विनी अरोड़ा एमडी दावत फूडस, रघुपति सिंघानिया सीएमडी जेके टायर, बालकृष्ण गोयनका अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड, सुनील बजाज कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिड़ला ग्रुप, सतीश पई एमडी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमके अग्रवाल एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री, कैलाश झावर एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट, राघवपत सिंघानिया एमडी जेके सीमेंट आदि शामिल हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।