Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल को मिली 'मेट्रो' की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर व सीएम मोहन ने दिखाई हरी झंडी, की पहली सवारी, बच्चे भी बने हमसफर

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 06:08 PM (IST)

    भोपाल में आठ साल के इंतजार के बाद मेट्रो रेल सेवा शुरू हो गई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुभाष नगर स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को मेट्रो ट्रेन के संचालन के साथ शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। इसी के साथ भोपाल औपचारिक रूप से मेट्रोपोलिटन सिटी भी बन गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रोपोलिटन रीजन का शुभारंभ करने के बाद रिमोट का बटन दबाकर 7.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही भोपाल मेट्रो सुविधा वाला देश का 26वां और प्रदेश का दूसरा शहर बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPL metro AIIMS station 21564

    उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान 30 स्कूली बच्चों ने भी मेट्रो की इस उद्घाटन यात्रा का आनंद लिया। मेट्रो के सभी आठ स्टेशनों को फूलों से सजाया गया था। आम यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा रविवार से शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भोपाल मेट्रो की डेडलाइन वर्ष 2019 थी, करीब सात साल बाद यह सपना साकार हुआ।  

    BPL metro childrn 236526

    पीएम ने दिया वीडियो संदेश

    इससे पहले कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशक में देश ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को मिला है। 2014 तक देश में मेट्रो सिर्फ पांच शहरों तक सीमित थी, जो अब 26 शहरों में फैल चुकी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है।

    CM in metro 2154

    समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, सांसद, विधायक, महापौर एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। भोपाल मेट्रो का यह पहला सफर राजधानी के विकास और आधुनिक शहरी परिवहन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

    metro M 896

    केंद्र से पूरी मदद का दिलाया भरोसा

    भोपाल मेट्रोपोलिटन रीजन 12019 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में फैला है। छह जिले, 12 नगरीय क्षेत्र और 30 तहसील शामिल हैं। भोपाल को इकानोमिक ग्रोथ सेंटर बनाते हुए रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर और राजगढ़ को शामिल किया गया है। इसके लिए भोपाल मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी और मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी का गठन किया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि मैं मेट्रोपालिटन रीजन में भारत सरकार की ओर से अधिक से अधिक मदद देने के विश्वास दिलाता हूं।

    इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन को मंजूरी

    वर्तमान में मध्य प्रदेश में 5800 करोड़ रुपये की 262 योजनाएं संचालित हो रही हैं, जो गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

    विकास को मिली नई दिशा

    मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि मेट्रो के साथ भोपाल के विकास को नई दिशा मिली है। मेट्रो में सफर कर शहर की सुंदरता को नए नजरिये से देखने का अवसर मिला। इससे यात्रियों, मरीजों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार का सीधा फायदा प्रदेश को मिल रहा है।

    शहर की शान बढ़ाने वाला कदम

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झीलों की नगरी भोपाल में मेट्रो चलना शहर की शान बढ़ाने वाला कदम है। मेट्रो से समय, पैसा और ईंधन बचेगा तथा पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन के विकास के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।


    स्टेशनों पर साज-सज्जा

    मेट्रो के उद्घाटन के इस अवसर पर सभी आठ स्टेशनों को मेट्रो के सभी 8 स्टेशनों को फूलों से सजाया गया। मेट्रो रेल सेवा कल यानी 21 दिसंबर से आमजन के लिए शुरू हो जाएगी। भोपालवासी मेट्रो ट्रेन में सुबह नौ से शाम 7 बजे तक सफर कर सकेंगे। खास बात यह है कि लोगों को भोपाल मेट्रो में यात्रा करने के लिए पहले दिन से ही किराया चुकाना होगा।

    गौरतलब है कि इसी साल 31 मई को इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन के दौरान शुरुआती दिनों में यात्रियों को एक हफ्ते तक मुफ्त सफर और बाद में किराए में छूट दी गई थी। भोपाल में भी ऐसे मॉडल की उम्मीद थी, लेकिन यहां शुरुआत से ही पूर्ण किराया लागू किया गया है।

    BPL metro inauguration 215479

    यह रहेगा किराया

    भोपाल मेट्रो का किराया तीन श्रेणियों में तय किया गया है—

    • 1 से 2 स्टेशन : ₹20
    • 3 से 5 स्टेशन : ₹30
    • 6 से 8 स्टेशन (एम्स से सुभाष नगर) : ₹40

    भोपाल मेट्रो में फिलहाल टिकट केवल मैनुअल काउंटर से ही मिलेंगे। ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: 16 साल का सफर, अब साकार हुआ सपना

    दिन में 17 फेरे लगाएगी मेट्रो

    दोनों तरफ से शाम तक कुल 17 ट्रिप होंगी। इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल हैं। खास बात यह है कि एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचने में मेट्रो को महज 3 से 4 मिनट ही लगेंगे. मेट्रो 75 मिनट के अंतराल पर चलेगी और इसकी अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

    यह भी पढ़ें- Bhopal Metro: इंदौर मॉडल पर होगी भोपाल मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था, 110 पूर्व सैनिक संभालेंगे मोर्चा

    स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं

    सभी मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुभाष नगर, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को सड़क पार करने में आसानी होगी। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के माध्यम से रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है।