Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal News : आधी रात में हैवान बना शख्‍स, पत्‍नी-बेटी की बेसबॉल बैट से वार कर ली जान, फि‍र की आत्‍महत्‍या

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 08:36 AM (IST)

    टीआइ आरके सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। धन्नालाल के पास कुछ दिनों से कोई काम नहीं था जिसके चलते वह काफी परेशान रहने लगा था। वह शराब पीने लगा जिसे पत्नी मना करती थी। धन्नालाल मंत्रालय के ठीक सामने रहता था।

    Hero Image
    पुल‍िस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्‍क। राजधानी भोपाल में एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी, बेटी की क्रूरता से हत्‍या करके आत्‍महत्‍या कर ली। सुबह 15 साल का बेटा जब कमरे में दाखि‍ल हुआ तो मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खि‍सक गई। प‍िता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था, मां और छोटी बहन का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। मामले की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची और शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा। पुल‍िस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं म‍िला है। लेकि‍न हत्‍या और आत्‍महत्‍या की वजह आर्थि‍क तंगी माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी, आर्थि‍क तंगी बनी हत्‍या और आत्‍महत्‍या की वजह!

    टीआइ आरके सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। धन्नालाल के पास कुछ दिनों से कोई काम नहीं था, जिसके चलते वह काफी परेशान रहने लगा था। वह शराब पीने लगा, जिसे पत्नी मना करती थी। धन्नालाल मंत्रालय के ठीक सामने रहता था। उसने शुक्रवार रात 11 बजे पत्नी पत्नी मंजू (38), बेटी खुशी (13) और बेटा अरुण (15) के साथ बैठकर खाना खाया था। इसके बाद बेटा अरुण दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया था। शनिवार सुबह जब 9:30 बजे कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अरुण उठा और दरवाजा खटखटाया। थोड़ी देर बाद उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला, तब जाकर पूरा घटनाक्रम सामने आया। बताया गया कि धन्नालाल ने बेसबॉल बैट से वार कर पत्‍नी और बेटी की हत्‍या की।

    15 साल का बेटा खर्च चलाने में कर रहा था मदद

    पुलिस ने बताया क‍ि अरुण ने दरवाजा नहीं खुलने की बात नजदीक रहने वाले ताऊ के परिवार को बताई, ज‍िसके बाद आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा, ज‍िसके बाद मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। तीनों को अस्पताल भेजा गया, जिन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें, 15 साल का अरुण विवेकानंद स्कूल में 8वीं का छात्र है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने 8-10 दिन से न्यू मार्केट में कपड़े की दुकान में काम करना शुरू किया था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे पानी पीने उठा तो उसने पिता से अंदर वाले कमरे में आने को पूछा। इस पर पिता ने मना कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है क‍ि वह 2:30 बजे के करीब पत्नी व बेटी को मार चुका था।