Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, लहराई गईं तलवारें, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:41 PM (IST)

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पक्षों में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला के मुताबिक 2 दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जबकि 2 फरार थे। इन्हीं फरार आरोपियों को लेकर तनाव की स्थिति बन गई।

    Hero Image
    दो पक्षों के बीच तनाव के बाद चले पत्थर (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पक्षों में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। किसी के हाथ में डंडा था, तो कोई तलवार लहरा रहा था।

    ये पूरा मामला भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था। ये बात धीरे-धीरे बढ़ गई और स्थिति यहां तक पहुंच गई।

    पत्थर चलाने और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है।

    दो दिन पहले दो पक्षों के युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। उस दिन का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

    - आशीष उपाध्याय, थाना प्रभारी

    पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें