Bhopal Bar Association Elections Results: भोपाल बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शुरू, गहमागहमी के बीच परिणाम का इंतजार
Bhopal Bar Association Elections भोपाल बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे इसके साथ ही एसोसिएशन का नया अध्यक्ष और कार्यकारिणी के नए पद ...और पढ़ें

भोपाल, जेएनएन। भोपाल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए इसके लिए शाम 5 बजे तक तक करीब 3,093 वोट डाले गए। अदालत परिसर में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। सुबह से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। मतों को छांटने का सिलसिला जारी है। मतगणना के बाद शाम तक परिणाम घोषित होने के साथ ही एसोसिएशन का नया अध्यक्ष और कार्यकारिणी के नए पदाधिकारी के नाम तय हो जाएंगे। सोमवार केा चुनाव को लेकर अदालत परिसर में पूरा दिन गहमा-गहमी का माहौल रहा। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा। चुनाव को लेकर मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम थे। कहीं भी किसी प्रकार की गफलत की स्थिति पैदा नहीं हुई। कोरोना महामारी के चलते वोटिंग के लिए 150 बूथ बनाए गए थे। प्रत्येक बूथ पर बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया था, जिन पर वकीलों ने बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपनी पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया।
मतगणना का सीधा प्रसारण
नतीजों का होगा सीधा प्रसारण मंगलवार सुबह से मतगणना शुरू होने के साथ ही होना शुरू हो जाएगा। मतों की गिनती जिला बार एसोसिएशन के सभागार में होगी। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मत पेटिया न्यायाधीश गणों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही खोली जाएगी। जैसे- जैसे वोटों की गिनती होती जाएगी उसकी अनाउंसमेंट भी की जाएगी। अदालत परसिर में लगी बड़ी स्क्रीन पर नतीजों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
न्यायाधीश की निगरानी में डाले गए वोट
सोमवार को अदालत परिसर में वोटिंग प्रक्रिया न्यायधीश गणों की निगरानी में हुई। वोटिंग के बाद को मत पेटियों को सील कर अदालत के सुरक्षित स्थनों पर पहुंचा दिया गया। ये सारी प्रक्रिया न्यायधीशों की उपस्थिति में पूरी की गई। इस दौरान वहां उपस्थित चुनाव अधिकारी जिनमें रवींद्र तिवारी समेत सात सहायक चुनाव अधिकारी मौजूद थे। मतदाता वकीलों के लिए यहां अलग-अलग केंद्र बनाये गए थे।
किस पद के लिए कौन- कौन से उम्मीदवार हैं मैदान में
अध्यक्ष पद:- ज्ञान नारायण तिवारी, एसएम सलमान, राजेश व्यास, पीसी कोठारी और सुनील मिश्रा।
उपाध्यक्ष:- इंदू अवस्थी, अमिता अवस्थी, राजेश शर्मा, एबी खान, सुहाग सिंह सोलंकी, मनोहर पाठक एवं संजय श्रीवास्तव।
सचिव:- सुशील श्रीवास्तव, सुरेश मालवीय और सुनील सिम्हल।
सहसचिव:- अब्दाल हुसैन, प्रतीक जैन व शशि जोशी समेत छह उम्मीदवार।
कोषाध्यक्ष:- मलखान ठाकुर, हरिवल्लभ शर्मा और शुभम मीणा।
पुस्तकालय अध्यक्ष:- पांच उम्मीदवार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।