Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhavantar Yojana MP: सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी खबर, प्रति क्विंटल 1,300 रुपये भावांतर देगी सरकार

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देने के लिए भावांतर योजना के तहत प्रति क्विंटल 1,300 रुपये अतिरिक्त देने का फैसला किया है। मॉडल रेट 4,000 रुपये तय किया गया है और यह राशि 13 नवंबर को किसानों के खातों में जमा की जाएगी। इस योजना के लिए नौ लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है।

    Hero Image

    सोयाबीन उपज (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए बड़ी राहत दी है। सरकार सोयाबीन किसानों को प्रति क्विंटल 1,300 रुपये अपनी ओर से अतिरिक्त देगी। भावांतर योजना में अभी तक मंडियों में हुई बिक्री की दर का औसत निकालकर चार हजार रुपये माडल रेट तय किया है। 13 नवंबर को अंतर की यह राशि पंजीकृत किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ लाख से ज्यादा किसानों कराया पंजीचन

    सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। मंडियों में इससे कम भाव मिलने के कारण प्रदेश सरकार ने भावांतर योजना लागू की है। इसमें मंडियों में बिक्री का औसत मूल्य निकालकर माडल रेट तय करने का निर्णय लिया गया। इस योजना का लाभ लेने के लिए नौ लाख 36 लाख किसानों ने पंजीयन कराया। योजना की अवधि प्रदेश में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक रखी गई है।

    तय किया मॉडल रेट

    मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा में बताया कि भावांतर योजना में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपये से अधिक तय किया गया है। किसानों को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को 1,300 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। 13 नवंबर को यह राशि किसानों के खातों में अंतरित होगी।