Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ujjain Mahakal Live Darshan: सावन के दूसरे सोमवार पर महाकाल के दर्शनों के लिए उमड़ा आस्‍था का सैलाब

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 09:20 AM (IST)

    Ujjain Mahakal Live Darshan उज्‍जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर मंदिर में भस्मरमैया के दर्शन करने पहुंचे। देशभर से आए 2500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है। दोपहर 2 बजे तक महाकालेश्‍वर के दर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।

    Hero Image
    Ujjain Mahakal Live Darshan: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भस्मरमैया के दर्शन करने पहुंचे।

    उज्‍जैन, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Ujjain Mahakal Live Darshan: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग महाकाल में भगवान भस्मरमैया के दर्शन करने पहुंचे। देशभर से आए 2500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई। गर्भगृह के सामने नंदी हॉल, गणेश मंडपम, कार्तिकेय मंडपम के दर्शनार्थियों ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रात:काल में पट खुलने के बाद, प्रभु का अभिषेक किया गया। फिर श्रृंगार हुआ। फिर महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से महाकाल को अस्थियां अर्पित की गईं। जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। भस्म आरती के बाद दर्शन की प्रक्रिया शुरू हुई। यह दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। शाम की सवारी के कारण कुछ समय के लिए दर्शन बंद कर दिए जाएंगे।