Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में वरमाला से ठीक पहले दूल्‍हे के मोबाइल पर पहुंचे दुल्‍हन के आपत्तिजनक फोटो, बारात वापस लौटी

    इंदौर में एक शादी समारोह के दौरान वरमाला से ठीक पहले किसी ने दूल्‍हे के मोबाइल पर दुल्‍हन के आपत्तिजनक फोटो शेयर कर दिए। जिसके बाद बारात वापस लौट गई। दुल्‍हन ने फोटो भेजने वाले पर दुष्‍कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    शादी से पहले दूल्‍हे के मोबाइल पर दुल्‍हन के आपत्तिजनक फोटो पहुंच गए

    इंदौर, जेएनएन। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में उस समय बवाल हो गया, जब वरमाला के ठीक पहले दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीरें दूल्हे के मोबाइल पर पहुंच गईं. इन तस्वीरों को देखने के बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लेकर लौट आया। दुल्हन ने फोटो भेजने वाले युवक के खिलाफ  का केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीमच से एक निजी अस्पताल में कार्यरत युवती के यहां बारात आई थी। वरमाला की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक दूल्हे के मोबाइल पर उसकी होने वाली पत्नी की आपत्तिजनक फोटो पहुंच गई। दूल्हे ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। दोनों पक्ष द्वारकापुरी थाने भी पहुंचे और टीआई ने समझाने का प्रयास किया। दुल्हन पक्ष ने लड़के को शादी के लिए बुलाया जिसने दुल्हन के फोटो भेजे थे। करीब दो घंटे तक वह बहाने बनाता रहा लेकिन न तो शादी करने आया और न ही थाने पहुंचा। शाम को एसआई अनिला पाराशर ने आरोपी शुभम जैन निवासी देपालपुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। लड़की से उसकी मुलाकात करीब एक साल पहले एक निजी कॉलेज में हुई थी।

    पब में एसआई का हंगामा, पुलिसकर्मियों को देख भागे

    एसआई महेंद्र मकास ने सोमवार रात अपोलो प्रीमियम के एक पब में हंगामा किया। पब कर्मचारियों की सूचना पर विजय नगर पुलिस पहुंची लेकिन एसआई वहां से फरार हो गया। टीआई तबजीब काजी के मुताबिक सोमवार को महेंद्र का जन्मदिन था और वह एक युवती और दोस्तों के साथ पार्टी मनाने आया था। महेंद्र और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। टीआई के मुताबिक महेंद्र उज्जैन के माधव नगर थाने में तैनात है। हालांकि पब कर्मचारी और संचालक ने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।