Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: योगी की राह पर चले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, शपथ ग्रहण के बाद दिया ये बड़ा निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 07:28 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चल दिए हैं। मंत्रालय में काम संभालने के तत्काल बाद उन्होंने धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों से जुड़ा हुआ एक बड़ा निर्देश दिया। सनद रहे कि 58 वर्षीय मोहन यादव को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने बुधवार को बड़ा निर्देश जारी किया। बता दें कि मंत्रालय में काम संभालने के तत्काल बाद उन्होंने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा-अर्चना कर संभाला कार्यभार

    शपथ ग्रहण करने के बाद मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    सरकारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, लाउडस्पीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम विरुद्ध तेज आवाज में बिना अनुमति के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदूषण तथा लाउडस्पीकर आदि के अवैधानिक उपयोग की जांच के लिए सभी जिलों में उड़न दस्तों के गठन का निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मोहन यादव के कैबिनेट में नए चेहरों को मिल सकती है जगह, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

    धार्मिक स्थलों का अचानक निरीक्षण करेंगे उड़नदस्ते

    बता दें कि उड़नदस्ते धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों में अचानक निरीक्षण करेंगे। दिशा-निर्देश के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन की स्थिति में उड़नदस्ते अधिकतम तीन दिवस में समुचित जांच कर प्रतिवेदन संबंधित प्राधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

    ...तो इस प्रकार हटाए जाएंगे लाउडस्पीकर

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धर्मगुरुओं से संवाद व समन्वय के आधार पर लाउडस्पीकरों को हटाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची तैयार की जाएगी, जहां पर सरकारी नियमों की अवहेलना हो रही है।

    यह भी पढ़ें: मोहन यादव के शपथ लेने से पहले सिंधिया और शिवराज ने कुछ यूं की मुलाकात, तुलसी सिलावट भी रहे मौजूद