Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालाघाट: दुगलई के जंगल में पुलिस व नक्सली की बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 05:33 PM (IST)

    Balaghat बालाघाट के कुंदुल जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस की एक टीम पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर अचानक हमला कर दिया। (File Image)

    जेएनएन, बालाघाट। बालाघाट के रूपझर थाना के पुलिस चौकी सोनगुड्डा के तहत कुंदुल जंगल में 17 नवंबर रविवार को 11 से 12 बजे के बीच पुलिस सर्चिंग पार्टी व नक्सलियों के बीच आपसी हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स का एक आरक्षक शिवकुमार शर्मा घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया रेफर किया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, हॉक फोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा था। स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी हॉक फोर्स एसओजी उकवा पर कुंदुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में जवानों का आमना सामना 12 से 15 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों से हुआ।

    पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

    नक्सलियों ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में हॉक फोर्स के आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

    नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागे

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। घटना पर थाना रूपझर में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भारी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।

    मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षक का बेहतर उपचार किया जा रहा है और चिकित्सकों से भी चर्चा की जा रही है, जल्द ही आरक्षक की रिकवरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 नक्सलियों ने अचानक ही सर्चिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस की 10 पार्टियां नक्सलियों को तलाशने के लिए जंगल में सर्चिंग में जुट गई है।

    (खबर अपडेट की जा रही है)