Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP VIP Number: मध्यप्रदेश के इंदौर में वीआइपी नंबरों की नीलामी शुरू, नई व्यवस्था में हर सप्ताह बोली लगेगी

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 04:38 PM (IST)

    MP VIP Number एक से लेकर सात और 15 से लेकर 21 तारीख तक इन नंबरों की नीलामी का आयोजन किया जाता था। अब वहीं 22 अगस्त से इसे हर सप्ताह कर दिया गया है जिसमें लोगों को नंबर लेने के लिए ज्यादा मौके मिलेंगे।

    Hero Image
    MP VIP Number: मध्यप्रदेश के इंदौर में वीआइपी नंबरों की नीलामी शुरू,

    इंदौर, ऑनलाइन डेस्क : VIP Number Auction । नई व्यवस्था में हर सप्ताह बोली लगेगी। रविवार रात 12 से शुरू हुई बोली अब गुरुवार शाम पांच बजे तक चलेगी। इसी सिलसिले में वाहन पोर्टल पर वीआइपी नंबरों की नीलामी का आज दूसरा दिन है, लेकिन परिवहन विभाग की इस बोली को लेकर इस बार लोगों में कोई खास उत्साह नहीं है। अब तक केवल पांच नंबरों पर बोली लगी है। किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं है। वहीं, पिछले सप्ताह में हुई नीलामी में 85 नंबर बिके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अब इंदौर में सभी वाहनों को एमपी 09 जेडबी के अंतर्गत नंबर दिए जा रहे हैं। यह सीरीज भी पूरी होने वाली है।मालूम हो कि रविवार रात 12 बजे से नीलामी शुरू हुई है। इसमें अब तक 100. 0047, 6900, 5556, और 9990 पर ही बोली लगी है। सभी नंबरों पर कार मालिकों ने बोली लगाई है। इस बार ऐसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। पिछली बार की नीलामी में 0001 नंबर तीन लाख छ हजार रुपयों में बिक गया था। हालांकि गुरुवार को अंतिम दिन ज्यादा नंबरों पर बोली लगने की उम्मीद है।

    गौरतलब है कि वहीं एक नंबर पर दो बोली लगाने पर अधिकतम 24 बार तक बोली लग सकेगी। इसके बाद गुरुवार को ही विजेता घोषित किया जाएगा, जबकि पहले परिवहन विभाग द्वारा माह में दो बार वीआइपी नंबरों की बोली आयोजित की जाती थी। एक से लेकर सात और 15 से लेकर 21 तारीख तक इन नंबरों की नीलामी का आयोजन किया जाता था। अब वहीं 22 अगस्त से इसे हर सप्ताह कर दिया गया है, जिसमें लोगों को नंबर लेने के लिए ज्यादा मौके मिलेंगे। मालूम हो कि सभी प्रकार के वाहनों के लिए एक ही सीरीज कर दी गई है। इसे लेकर भी लोगों में उत्साह है।