Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर से कल AAP के प्रचार अभियान की होगी शुरुआत, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे 'महारैली'

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:17 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर शनिवार को महारैली होने वाली है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगी AAP की महारैली?

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल एक जुलाई दिन शनिवार को एक 'महारैली' को संबोधित करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। 

    वहीं, आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ग्वालियर रैली को लेकर एक पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर के मुताबिक, ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर शनिवार को दोपहर 2 बजे महारैली होने वाली है।