Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: भोपाल दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार सभी पांच आरोपित अब जेल में, छठा फरार

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:06 AM (IST)

    हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने के मामले में छह आरोपितों में से गिरफ्तार सभी पांच आरोपित अब जेल में हैं। वहीं छठा आरोपित अबरार अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने साहिल खान और साद को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    भोपाल दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार सभी पांच आरोपित अब जेल में (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, भोपाल। हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने के मामले में छह आरोपितों में से गिरफ्तार सभी पांच आरोपित अब जेल में हैं। वहीं छठा आरोपित अबरार अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।

    पश्चिम बंगाल और बिहार में तलाश रही पुलिस

    पुलिस की टीमें उसे पश्चिम बंगाल और बिहार में तलाश रही है। छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने साहिल खान और साद को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड पर लेने के बाद

    दोनों को मंगलवार को रिमांड पर लिया गया था। अब इस मामले में कोई भी आरोपी पुलिस रिमांड पर नहीं है। पुलिस ने भी फिलहाल किसी की रिमांड नहीं मांगी है, जिससे माना जा रहा है कि पुलिस अपनी पूछताछ कर चुकी है।