Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sagar Serial Killer: सागर के सीरियल किलर ने गोवा में भी की थी हत्या, लूट का इरादा भी रखता था

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 09:45 PM (IST)

    Sagar Serial Killer मध्य प्रदेश में चार चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर शिवप्रसाद गौंड इसके पहले गोवा में भी हत्या कर चुका है। वह लूट की मानसिकता में भी रहता था। मां से कहा था कि जल्दी ही फेमस हो जाएगा।

    Hero Image
    सागर के सीरियल किलर ने गोवा में भी की थी हत्या, लूट का इरादा भी रखता था। फोटो जेएनएन

    सागर, जेएनएन। Sagar Serial Killer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 अगस्त से एक सितंबर के बीच छह दिनों में एक के बाद एक सागर में तीन और भोपाल में एक सहित कुल चार चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे (19) इसके पहले गोवा में भी हत्या कर चुका है। पुलिस की पूछताछ में उसने इसे स्वीकार किया है। सागर पुलिस ने यह जानकारी गोवा पुलिस से साझा की है। अब सीरियल किलर से पूछताछ के लिए गोवा पुलिस भी सागर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट थाने की पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया

    उधर, सागर के सिविल लाइन थाने की पुलिस के बाद अब कैंट थाने की पुलिस ने भी उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। कैंट थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में हुई चौकीदार कल्याण सिंह की हत्या के मामले में उससे पूछताछ करेगी। भोपाल से गिरफ्तार कर शुक्रवार को रिमांड पर लेने के बाद शिव प्रसाद को सिविल लाइन थाने की हवालात में रखा गया था। शुक्रवार रात 10.30 बजे एसपी तरण नायक पहुंचे और करीब दो घंटे तक उससे पूछताछ की। रात में ही दोबारा एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे लंबी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि शिव प्रसाद पूरी तरह सामान्य है। उसने अपने किए पर दुख भी जताया, लेकिन उसके चेहरे पर किसी भी तरह के पछतावे के भाव नहीं हैं।

    वारदात के बाद अखबारों पर नजर रखता था

    पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सागर के केसली अंतर्गत केकरा गांव निवासी शिव प्रसाद हर वारदात के बाद अखबारों को खंगालता था और खबरों पर नजर रखता था। वारदात के पहले वह मौके की पड़ताल भी करता था। सीसीटीवी कैमरे में वह कैद न हो जाए, इसका पूरा ध्यान रखता था। सागर में हुई हत्या की वारदात उसने रक्षाबंधन के बाद अपने गांव से आकर ही प्लान की थी। वह अपनी मां से बोलकर आया था कि बहुत जल्द फेमस होगा। इसके बाद उसने एक के बाद सागर में तीन हत्याएं कीं। सागर के बाद अलग-अलग जिलों में हत्या करने की उसकी योजना थी। पुलिसवाले भी उसके निशाने पर थे, लेकिन भोपाल में एक चौकीदार की हत्या के बाद वह दो सितंबर की सुबह पकड़ा गया।

    लूट का इरादा भी रखता था

    आरोपित शिव प्रसाद हत्या के साथ लूट की मानसिकता में भी रहता था। उसने सागर में आ‌र्ट्स एंड कामर्स कालेज में चौकीदार शंभू दयाल की हत्या कर उनका मोबाइल अपने पास रख लिया था। भोपाल में उसने लूट के इरादे से शंभूदयाल के मोबाइल से रुपये ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की थी। इसके लिए उसने मोबाइल में डाउनलोड एप को ओपन भी किया, लेकिन पासवर्ड पता नहीं होने की वजह से वह ट्रांजेक्शन नहीं कर सका। यहीं वह चूका भी। उसके मोबाइल आन करते ही लोकेशन पुलिस को मिली और इस आधार पर की गई छानबीन के तहत वह गिरफ्तार किया गया। 

    मां से कहा था, बहुत जल्द फेमस हो जाऊंगा

    वारदात के पहले वह वहां की अच्छी तरह से पड़ताल करता। सीसीटीवी कैमरे कैद न हो जाए, इसकी पूरी कोशिश करता। सागर (Sagar) में हुई हत्या की यह वारदातें उसने रक्षाबंधन के बाद अपने गांव केकरा से आकर ही प्लान की थीं। वह अपनी मां से बोलकर आया था कि बहुत जल्द फेमस हो जाएगा। इसके बाद उसने एक के बाद सागर में तीन हत्याएं कीं। सागर के बाद उसने अलग-अलग जिलों में हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन भोपाल में एक अन्य चौकीदार के हत्या के बाद वह पकड़ा गया।

    मां को नहीं पता, बेटे ने क्या गुनाह किया

    एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या करने वाले शिवप्रसाद धुर्वे की मां सीता बाई अब भी इस बात से अनजान है कि उसके बेटे ने इतना बड़ा गुनाह किया होगा। केकरा गांव पहुंचकर जब सीता बाई से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा 15 साल से बाहर रह रहा है। रक्षाबंधन के पहले आया था। जहां वह जमीन बेचने की बात कहने लगा। पिता ने जमीन बेचने से मना किया तो दो हजार रुपये मांगने लगा। नहीं दिया तो भागने से पहले खूब नाम कमाने की बात कही। मां का कहना है कि उसके बाद कहां है, मुझे पता नहीं। शिव के पिता नन्हे आदिवासी ने पुलिस को बताया कि उनकी फोन पर कभी बात नहीं हुई। मां ने कहा कि वह कभी फोन नहीं लगाता।

    होटल मालिक की भी कर चुका है पिटाई

    सीता बाई ने बताया कि शिव उनका सबसे छोटा बेटा है। बड़ा बेटा पुणे में मजदूरी करता है। दो बहनों की शादी हो चुकी हैं। पिता के पास एक-डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है। उसी से उनका खर्च चलता है। गांव के अंशुल ने बताया कि शिव बीच-बीच में एक-दो दिन के लिए गांव आता था। यहां किसी से मिलता-जुलता नहीं था। एक दिन होटल मालिक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शिव ने उसे इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

    जानें, कब-किसकी की हत्या

    • सागरः 27 अगस्त की रात एक से तीन बजे के बीच कारखाने में चौकीदार भैंसा निवासी कल्याण सिंह (57) की सोते समय सिर पर हथौड़ा से वार कर हत्या।

    • सागरः 29 अगस्त को शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय के चौकीदार शंभूदयाल दुबे की सिर पर पत्थर पटककर हत्या।

    • सागरः 30 अगस्त की रात एक से चार बजे के बीच रतौना के पास निर्माणाधीन मकान में सो रहे व्यक्ति के सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या।

    • भोपालः एक सितंबर की रात मार्बल दुकान के चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या।

    • सागरः एक मई की रात 12 बजे से चार बजे के बीच निर्माणाधीन ब्रिज के चौकीदार पिपरिया करकट निवासी उत्तम पुत्र कंछेदी रजक (58) के सिर पर डंडे से हमला कर हत्या में भी पुलिस शिव प्रसाद से पूछताछ कर रही है।

  • इसके पूर्व पुणे में ऐसी ही घटना को अंजाम देने के बाद वह जेल में रह चुका हैा जमानत मिलने पर वह सागर आ गया था।