Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिलाष पांडे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 03:31 AM (IST)

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने बुधवार को तीन मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा कर दी। अभिलाष पांडे को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। महिला मो ...और पढ़ें

    Hero Image

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने बुधवार को तीन मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा कर दी। अभिलाष पांडे को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष लता एलकर तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष के रूप में गजेंद्र पटेल की घोषणा की गई है।
    मिशन 2018 की रणनीति
    मिशन 2018 (विधानसभा चुनाव) को देखते हुए संगठन महामंत्री सुहास भगत अपने सिरे से टीम तैयार करना चाहते हैं। ऐसी पहले से ही उम्मीद थी कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पदों पर फेरबदल होगा या वे अपनी उम्मीदों पर खरा उतरे नेताओं को मौका देंगे।
    अरविंद मेनन के संगठन महामंत्री रहते वक्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अति पिछड़ा वर्ग के अमरदीप मौर्य कुछ खास काम नहीं कर पाए। इसलिए उनका जाना तय माना जा रहा था। चूंकि शिवराज सिंह चौहान भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूथ को फोकस कर रहे हैं, इसलिए मोर्चा की कमान ऐसे हाथों में देने की कवायद की जा रही है, जिनकी युवाओं में अच्छी पैठ हो।
    अभिलाष पांडे के अलावा इस रेस में विधायक आशीष शर्मा, रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी और अभिषेक भार्गव का नाम भी सामने आया था। अभिषेक भार्गव के खिलाफ पिछले दिनों ही चिटफंड घोटाले में एफआईआर दर्ज हुई है। वे इस दौड़ में सबसे ताकतवर माने जा रहे थे, लेकिन इस मामले में फंसने के साथ ही वे दौड़ से बाहर हो गए।
    अभिलाष पांडे के बारे में
    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नाता रखने वाले अभिलाष के लिए नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीडी शर्मा ने जोर लगाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान उन्हें पसंद करते हैं। बीएससी, बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म, एलएलबी, एमए, पीएचडी(अर्थशास्त्र) तक अध्ययन। जबलपुर से अखिल भारती विद्यार्थी परिषद से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की। परिषद् में नगर से लेकर प्रदेश मंत्री (3 बार महाकौशल प्रान्त) के दायित्व का निर्वहन किया। करीब 10 साल परिषद् में काम किया।युवामोर्चा मप्र के सदस्यता प्रभारी रहे। राष्ट्रीय अधिवेशन, मथुरा में मप्र के प्रभारी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें