Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Crime News: इंदौर में युवक युवती ने लगाई लाखों की चपत, जाली आधार-पैन कार्ड से सामान फाइनेंस करवा कर हुए फरार

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:48 AM (IST)

    Indore Crime News मध्य प्रदेश में इंदौर में शहर में जालसाज युवक-युवती का कारनामा सामने आया है। दोनों फर्जी दस्तावेजों के जरिए निजी फाइनेंस कंपनी को चपत लगा कर भाग गए। फाइनेंस कंपनी को दूसरों के बैंक खातों की जानकारी दे दी। किस्त कटने पर हड़कंप मचा और छानबीन शुरू हुई। मंगलवार को पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की।

    Hero Image
    Indore Crime News: इंदौर में युवक युवती ने लगाई लाखों की चपत

    ऑनलाइन डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर में शहर में जालसाज युवक-युवती का कारनामा सामने आया है। दोनों फर्जी दस्तावेजों के जरिए निजी फाइनेंस कंपनी को चपत लगा कर भाग गए। फाइनेंस कंपनी को दूसरों के बैंक खातों की जानकारी दे दी। किस्त कटने पर हड़कंप मचा और छानबीन शुरू हुई। मंगलवार को पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज की। जानकारी मिली कि आरोपितों ने टीवी, मोबाइल और फर्नीचर खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में फर्जीवाड़ा को लेकर विजय नगर थाने में एक एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने परिणय पुत्र रामप्रसाद बिल्लौरे निवासी नादिया नगर की शिकायत पर आरोपित चेतन निवासी नेहरू नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

    चेतन ने पुलिस को बताया कि 2 मई को बैंक (एसबीआइ) खाते से अचानक 6 हजार 675 रुपये कटने का मैसेज आया। स्टेटमेंट लेकर बजाज फाइनेंस कंपनी पहुंचा तो बताया उसके नाम से तो आइफोन फाइनेंस हुआ है। उसका आधार कार्ड लगाया है जिस पर मेघदूत नगर का पता दर्ज है।

    पैन कार्ड की फोटो कापी लगी है, लेकिन उस पर फोटो किसी और का है। कंपनी में जमा फार्म पर लाइव फोटो भी है जो चेतन (नेहरू नगर) का है। पुलिस ने मामले में जांच की और मंगलवार को चेतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस फाइनेंस कंपनी के उन कर्मचारियों की भी जांच कर रही है जिन्होंने लोन अप्रूव किया था।

    सोनिया ने रचा फर्जीवाड़ा

    परिणय की शिकायत के बाद बजाज फाइनेंस कंपनी का प्रबंधन सक्रिय हुआ और लोन केस की जांच की। बाद में पता चला कि पर्दे के पीछे सोनिया उर्फ दिव्या पांडे है। उसने ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी को चपत लगाई है।

    मैनेजर आकाश गौतम ने भी शिकायत की और कहा कि सोनिया मोबाइल, फर्नीचर, टीवी सहित आठ सामान फाइनेंस करवा कर फरार हो गई है। टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, फिलहाल चेतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फाइनेंस कंपनी की तरफ से आए शिकायती आवेदन की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, चार नक्‍सली ढेर; सात घायल

    यह भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर पर पंडित नेहरू ने की सबसे बड़ी गलती', पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर अमित शाह ने किया ये दावा

    comedy show banner
    comedy show banner