Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News: इंदौर के गुरुद्वारे में एक महिला ने पढ़ी नमाज? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 08:30 AM (IST)

    इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक युवती गुरुद्वारे में नमाज अदा कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

    Hero Image
    इंदौर के गुरुद्वारे में एक महिला ने पढ़ी नमाज?

    इंदौर। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना.... इन लाइनों को सार्थक करते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक युवती गुरुद्वारे में नमाज अदा कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर अनेक सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर श्रीगुरुसिंघ सभा के प्रवक्ता का कहना है किसी ने ऐसा वीडियो बना लिया है, लेकिन नमाज नहीं हुई। गुरुद्वारे के व्यवस्थापक अवतार सिंह ने भी इस जानकारी को गलत बताया है।

    जानकारी के अनुसार इस वीडियो को इंदौर के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे का बताया जा रहा है। यहां अन्य शहर से करीब 30 लड़‍कियां ठहरी हुई थी। उन्होंने इस स्थान को अपने लिए सुरक्षित पाया। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वीडियो में भी एक महिला है। 30 लोग नहीं दिख रहे हैं।

    वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे एकता और भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं। कुछ लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।

    वीडियो में युवती को देखकर कहा जा सकता है कि भारत निश्चित ही सर्वधर्म समभाव वाला देश है। यहां हर धर्म का सम्मान किया जाता है। जानकारी मिली है कि शहर के इस गुरुद्वारे में अन्य शहरों से आई लड़कियों के ठहरने का भी पूरा इंतजाम किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Hyderabad: भाजपा ने AIMIM पार्षद पर बैठक के दौरान हमले का लगाया आरोप, पुलिस ने कहा- कार्रवाई करेंगे

    यह भी पढ़ें- Shashi Tharoor on CWC Election: कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव लड़ने की संभावना से थरूर का इन्कार