Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: चुनाव ड्यूटी के दौरान एक मतदान कर्मचारी ने की सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    MP News मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुक्रवार को होंगे। इस बीच विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे मध्य प्रदेश सरकार के एक 55 वर्षीय कर्मचारी की गुरुवार को राज्य के बैतूल शहर में सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। बूथ नंबर 123 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात भीमराव को सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    बैतूल शहर में सीने में दर्द के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

    एएनआई, बैतूल। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे मध्य प्रदेश सरकार के एक 55 वर्षीय कर्मचारी की गुरुवार को राज्य के बैतूल शहर में सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में विधानसभा चुनाव शुक्रवार को होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलताई की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट तृप्ति पटेरिया ने संवाददाताओं को बताया कि एमपी पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत और लड़कियों के स्कूल में बूथ नंबर 123 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात भीमराव को सीने में दर्द हुआ।

    पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसडीएम ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों को उसके निधन के बारे में सूचित कर दिया गया है।

    शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा एमपी में मतदान 

    एमपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

    इस बीच मध्य प्रदेश में मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी पहुंचने शुरू हो गए हैं। राज्य भर में ऐसे 64,523 मतदान केंद्र हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन कर्मियों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से जोड़ा गया है और उनकी गतिविधियों की निगरानी एमपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- MP Election: शिवराज के सामने हैं 'हनुमान', पटेल का पटेल और तोमर का तोमर से है मुकालबा; क्या कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगा पाएंगे विवेक?

    यह भी पढ़ें- MP Polls 2023: CM शिवराज का प्रियंका पर पलटवार, बोले- माधवराव सिंधिया के लिए अभद्र शब्द कहना अहंकार की पराकाष्ठा है