Guna Accident News: मप्र के गुना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने जीप में मारी टक्कर; तीन की मौत नौ घायल
Guna Road Accident News मध्य प्रदेश के गुना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

गुना, जेएनएन। जिले के धरनावाड़ा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पलट कर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को एंबुलेंस से झाबुआ भेज दिया गया है। शादी समारोह में शामिल होने झाबुआ से बमोरी जा रही जीप में पटेलिया परिवार यात्रा कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार थांदला (झाबुआ) के पटेलिया परिवार के 12 सदस्य शुक्रवार को जीप से बमोरी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरी गांव के दलपत सिंह पटेलिया के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शाम के समय करीब साढ़े पांच बजे उज्जैन से गुना के लिए रवाना हुए, जहां से डोंगरी को जाना था। रात करीब 10 बजे उनकी जीप जिला मुख्यालय से छह किमी दूर पहुंच गई थी कि ओवरटेक करते हुए एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इससे जीप तीन बार पलट गई। धरनावाड़ा थाना प्रभारी अरुण भदौरिया ने बताया कि हादसे में दिव्या पत्नी प्रेम सिंह हटिला की उम्र 42 साल, किसना पुत्र रूप सिंह पटेलिया की उम्र 62 साल और ममता की पत्नी श्यामलाल पटेलिया की उम्र 60 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नौ लोग घायल हो गए। इनमें प्रेम सिंह पुत्र पंगाला 48, नीरज पुत्र प्रेम सिंह 20, आदित्य पुत्र प्रेम सिंह 15, सोनाली पत्नी संजू 29, मधु पत्नी प्रदीप 35, सोनू पुत्र शैलेश 25, तनु पुत्री संजू 03, अंकुश पुत्र सुरेश 11 और शैलेश पुत्र भावसिंह 25 शामिल हैं। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है, इसके अलावा दिव्या हटिला, उनके पिता किसना पटेलिया और बुआ ममता बाई की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दिव्या के पति प्रेम सिंह हटिला मंदसौर कोतवाली थाने में एएसआई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।