Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    62 वर्षीय महिला की मौत के बाद लिया गया अंगदान का फैसला, भोपाल से इंदौर तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 10 May 2023 09:40 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बुधवार को एक किडनी को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। भोपाल के बंसल अस्पताल से इंदौर के शैल्बी अस्पत ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोपाल से इंदौर तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

    इंदौर (मध्य प्रदेश), ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश में बुधवार को एक किडनी को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

    बता दें कि बुधवार सुबह भोपाल से इंदौर तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया जिसमें भोपाल से इंदौर तक 200 किलोमीटर सफर तय करके किडनी को लाया गया।

    भोपाल के बंसल अस्पताल से इंदौर के शैल्बी अस्पताल तक किडनी लाई जा रही है। इसके लिए इंदौर के डॉक्टरों की टीम किडनी लेकर निकल चुकी है। ग्रीन कॉरिडोर के लिए चार जिलों इंदौर, देवास, सीहोर और भोपाल के पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्था संभाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भोपाल की एक 62 वर्षीय महिला पुष्पलता जैन की भोपाल के बंसल अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद अंगदान का फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब इंदौर की एक मरीज योगिता भंवर(19) का शैलबी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

    बता दें कि युवती लंबे समय से बीमार चल रही है। करीब 12 साल से उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि भोपाल में 62 वर्षीय महिला का मंगलवार रात में डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद अंगदान करने का निर्णय लिया गया।