Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत, अब तक 9 ने तोड़ा दम

    By Manish NegiEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 01:38 PM (IST)

    Kuno National Park News मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह यहां एक मादा चीता ने दम तोड़ दिया है। मादा चीते की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार सुबह यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव ने मादा चीता की मौत की पुष्टि की है। मादा चीता का नाम धात्री था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूनो नेशनल पार्क की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि मादा चीता की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    14 चीते स्वस्थ

    बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा चीतों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

    कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते

    इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।