Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal: 52 KG सोना और 10 करोड़ कैश किसका है? IT की छापामारी के बीच जंगल में खड़ी कार से 'ब्लैकमनी' बरामद

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 02:45 PM (IST)

    IT Raid Bhopal भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी के बीच शहर के मेंडोरी जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकदी बरामद किए गए हैं। 30 गाड़ियों में 100 से ​अधिक पुलिसकर्मियों की टीम के साथ आयकर विभाग की लगा​तार छापामार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

    Hero Image
    जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, भोपाल। जेएनएन, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच मंडोरी के जंगल से एक कार बरामद हुई है। इसमें 52 किलो सोना और 10 रुपये नकदी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच जंगल से कार बरामदगी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने छापामारी की कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है सोने का मालिक?

    बरामद किए गए सोने का मालिक कौन हैं, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जिस कार से सोना और नकदी बरामद हुए हैं, वो इनोवा कार ग्वालियर की है और चंदन गौर नाम से रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि चंदन गौर पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी है। सौरभ शर्मा के दफ्तर और आवास पर भी बुधवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा था।

    पुलिस को दोनों जगहों से दो करोड़ 85 लाख रुपये नकदी के साथ 50 लाख रुपये की ज्वेलरी और अन्य संपत्तियों की सूचना मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री और कई अधिकारियों व नेताओं के करीबी बताए जाते हैं।

    कार के ऊपर लगा हुआ था हूटर

    मिली जानकारी के अनुसार बरामद कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था। कार की नंबर प्लेट के पास 'पुलिस' का सिंबल यानी निशान बना हुआ था, जिससे कि कोई पुलिस का वाहन समझकर इसे न रोक सके। यह भी आशंका है कि अगर पुलिस की टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती तो कार को किसी दूसरे स्थान पर भी ले जाया जा सकता था।

    आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी एमपी में रियल एस्टेट व्यापारियों पर Raid के बीच मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि भोपाल के जंगल में एक कार में नकदी हैं, जिन्हें कहीं से लाया जा रहा है। यह सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात टीम मेंडोरी पहुंची।

    दो शहरों के 51 ठिकानों पर छापेमारी

    आयकर विभाग ने दो दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को भोपाल और इंदौर के करीब 51 ठिकानों पर छापामारी की थी। इनमें सर्वाधिक 49 ठिकाने राजधानी भोपाल में थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और नेताओं के पसंदीदा इलाके नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा शामिल थे।