Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: मैहर में महाकुंभ से लौट रही कार की ट्रक से टक्कर, तीन की मौत और दो लोग घायल

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:15 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। कार और ट्रक की टक्कर में कपल और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार चालक ने पहियों पर से कंट्रोल खो दिया जिसके बाद वाहन जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर खड़े ट्रक से टकरा गया।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भीषण सड़क हादसा (फाइल फोटो)

    एजेंसी, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आज तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। मैहर कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जब परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से मुंबई स्थित अपने घर लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, कार चालक ने पहियों पर से कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद वाहन जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर नरौरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार उपाध्याय (62), उनकी पत्नी सरोजिता उपाध्याय (56) और उनकी बेटी स्नेहा उपाध्याय (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उपाध्याय के परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।

    कुछ दिन पहले जबलपुर में हुआ था हादसा

    मध्य प्रदेश के जबलपुर और सतना जिले के मैहर में मंगलवार को हुए दो सड़क हादसों में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। चार अन्य घायल हो गए। पहला हादसा जबलपुर जिले में हुआ था।

    प्रयागराज-नागपुर नेशनल हाईवे पर सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला बरगी गांव के पास सुबह 8.45 बजे प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर तेलंगाना लौट रही ट्रैवलर को टायर फटने से अनियंत्रित हुए ट्रक ने दूसरी लेन में आकर जोरदार टक्कर मार दी।

    comedy show banner
    comedy show banner