Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल में कोरोना के नए वेरिएंट के 28 मरीज मिले, संक्रमितों में कोई गंभीर नहीं; जानें डॉक्टर ने क्या कहा

    एम्स भोपाल ने कोविड-19 के नए एक्सएफजी वेरिएंट की पुष्टि की है, जो टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। 44 नमूनों में से 28 में यह नया वेरिएंट पाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसके लक्षण गंभीर नहीं हैं और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह वेरिएंट पहले से मौजूद एलएफ.7 से विकसित हुआ है, और इसका एक उप-प्रकार एक्सएफजी.3 भी मिला है।  

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:52 AM (IST)
    Hero Image

    भोपाल में कोरोना के 28 नए मरीज मिले (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल ने कोविड-19 के नए वेरिएंट की पुष्टि की है। एक्सएफजी नाम का यह वेरिएंट कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है।

    44 नमूनों की जीनोम सिक्वेसिंग में 28 मामले नए वेरिएंट के मिले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण नहीं हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। यह नया वेरिएंट पहले से फैल रहे एलएफ.7 वेरिएंट से ही बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस वैरिएंट के मरीज मिले?

    एक्सएफजी वेरिएंट मई के अंतिम सप्ताह में सामने आया, फिर यह जून के पहले और दूसरे सप्ताह में तेजी से फैला और जून के तीसरे सप्ताह तक यह एकमात्र सक्रिय प्रकार बन गया है। इसके अलावा इस वेरिएंट से विकसित एक उप-प्रकार एक्सएफजी.3 की भी पहचान की गई है, जो एक्सएफजी पॉजिटिव 28 नमूनों में से पांच में पाया गया।

    वैक्सीन लगवा चुके लोग भी हो सकते हैं संक्रमित

    बताया गया कि एक्सएफजी और एलएफ.7 वेरिएंट्स में कुछ ऐसे उत्परिवर्तन मौजूद हैं, जो कोविड-19 का टीका लगवा चुके व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकते हैं।