Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के झाबुआ में निजी बस से 1.38 करोड़ नकद और 22.3 KG चांदी जब्‍त, Lok Sabha Election के लिए गठित SST ने की कार्रवाई

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसि‍या व पुलिस एक्टिव है। इस बीच मध्‍य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की है।

    By Agency Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 06 Apr 2024 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    झाबुआ में एक निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, झाबुआ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसों के हेरफेर को लेकर सरकारी एजेंसि‍या व पुलिस एक्टिव है। इस बीच, मध्‍य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी पकड़ाई है।

    पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर पिटोल में एक चेकपोस्ट पर देर रात करीब दो बजे बस में बेहिसाब नकदी और चांदी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में मौजूद किसी व्‍यक्ति ने नहीं की दावेदारी

    इसमें कहा गया है कि बस इंदौर से राजकोट (गुजरात) जा रही थी जब उसे रोका गया और टीम को एक बैग मिला जिसमें 1.38 करोड़ रुपये की नकदी और 22.3 किलोग्राम चांदी थी।

    मामले में बस चालक राधेश्याम हिरवे और योगेश दादोरे ने नकदी और चांदी के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया और किसी भी यात्री ने कीमती सामान का दावा नहीं किया।

    एसएसटी का गठन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। जब्त की गई नकदी को झाबुआ के जिला कोषागार में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें -

    MP News: सीएम की ड्यूटी में तैनाती के लिए जा रहे SAF जवानों की बस पलटी, तीन की मौत; 21 घायल

    MP Cong Candidate List: मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान, सभी लोकसभा क्षेत्रों में स्थिति साफ