विजय माल्‍या ने कहा- पार्टनर, बच्‍चों और परिचितों के पैसे से गुजर रही जिंदगी

13 बैकों का लगभग 11000 करोड़ रुपया माल्या के पास फंसा है। बुधवार को लंदन कोर्ट में भारतीय बैंकों की उस याचिका पर सुनवाई हुई।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 09:29 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 09:29 AM (IST)
विजय माल्‍या ने कहा- पार्टनर, बच्‍चों और परिचितों के पैसे से गुजर रही जिंदगी
विजय माल्‍या ने कहा- पार्टनर, बच्‍चों और परिचितों के पैसे से गुजर रही जिंदगी

लंदन, जेएनएन। डूबते जेट एयरवेज को बचाने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश करने वाले भगोड़े खराब कारोबारी विजय माल्‍या ने यूके कोर्ट में अपनी बदहाली का रोना रोया है। विजय माल्‍या ने कोर्ट को बताया कि उसे इन दिनों जिंदगी गुजारने के लिए अपनी पार्टनर, बच्‍चों और परिचितों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

दरअसल, भारतीय बैंक जिनका विजय माल्‍या पर करोड़ों रुपये बकाया है, यूके स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में माल्या के करंट अकाउंट पर कब्‍जा चाहते हैं। यूके कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई चल रही है। इस दौरान बैंकों का पक्ष रख रहे वकील ने माल्या के झूठ का पर्दाफाश किया। बैंकों ने पिछले वर्ष 11 सितंबर को माल्या के खिलाफ बैंकरप्ट्सी पिटिशन दायर की जिस पर इस वर्ष दिसंबर महीने में सुनवाई होनी है।

बैंकों ने कोर्ट को बताया कि माल्या की पार्टनर/पत्नी पिंकी ललवानी सालाना 1.35 करोड़ रुपये कमाती हैं। बैंकों की इसी याचिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में माल्या ने कहा कि उसकी व्यक्तिगत संपत्ति सिमटकर 2,956 करोड़ रुपये की रह गई है और यह पूरी संपत्ति उसने बैंकों से सेटलमेंट के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने पेश कर दी है।

बता दें कि 13 बैकों का लगभग 11,000 करोड़ रुपया माल्या के पास फंसा है। बुधवार को लंदन कोर्ट में भारतीय बैंकों की उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें बैंकों ने यूके स्थित आईसीआईसीआई बैंक में माल्या के करंट अकाउंट पर कब्जा देने की अपील की थी। बेंगलुरु डीआरटी ने अपने आदेश में बैंकों को अनुमति दी है, जिसके आधार पर बैंकों ने लंदन कोर्ट में याचिका दायर की है।

chat bot
आपका साथी