रूस में 76 फीसद लोगों ने किया संवैधानिक सुधारों का समर्थन, 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं पुतिन

सर्वे में कहा गया है कि जिन लोगों ने अभी तक मतदान किया है उनमें से 76 फीसद ने सुधारों का समर्थन किया है जबकि 23.6 फीसद ने इनका विरोध किया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:45 PM (IST)
रूस में 76 फीसद लोगों ने किया संवैधानिक सुधारों का समर्थन, 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं पुतिन
रूस में 76 फीसद लोगों ने किया संवैधानिक सुधारों का समर्थन, 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं पुतिन

मास्को, एजेंसी। रूस की सरकारी सर्वेक्षण एजेंसी वीटीएसआइओएम ने सोमवार को कहा कि उसके एग्जिट पोल से पता चला है कि 76 फीसद लोगों ने सुधारों के समर्थन में मतदान किया है। अगर इन सुधारों को मंजूरी मिल जाती है तो राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के वर्ष 2036 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा।

बता दें कि संवैधानिक सुधारों पर मतदान की प्रक्रिया 25 जून को शुरू हुई थी और कोरोना महामारी के चलते लागू शारीरिक दूरी के नियमों को देखते हुए यह सात दिनों तक चलेगी। अगर बदलाव को मंजूरी मिल जाती है तो पुतिन वर्ष 2024 में समाप्त होने वाले कार्यकाल के बाद भी दो बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

76 फीसद ने सुधारों का किया समर्थन

सर्वे में कहा गया है कि जिन लोगों ने अभी तक मतदान किया है, उनमें से 76 फीसद ने सुधारों का समर्थन किया है जबकि 23.6 फीसद ने इनका विरोध किया है। अब तक 25 क्षेत्रों के 800 मतदान केंद्रों पर 1,63,124 लोगों ने मतदान किया है। वहीं, पुतिन के आलोचकों का कहना है कि वोटिंग प्रक्रिया मात्र एक दिखावा है। उन्होंने वोटिंग में धांधली का भी आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी