अमेरिका से शांति वार्ता कर रहे आतंकी संगठन तालिबान ने छह पत्रकारों को किया अगवा

अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिया प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान ने छह पत्रकारों को अगवा कर लिया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 08:59 PM (IST)
अमेरिका से शांति वार्ता कर रहे आतंकी संगठन तालिबान ने छह पत्रकारों को किया अगवा
अमेरिका से शांति वार्ता कर रहे आतंकी संगठन तालिबान ने छह पत्रकारों को किया अगवा

काबुल, रायटर। अफगानिस्तान के पूर्वी पकतिया प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान ने छह पत्रकारों को अगवा कर लिया है। निजी और सरकारी मीडिया संगठनों के साथ काम करने वाले इन पत्रकारों को शुक्रवार को उस समय अगवा किया गया, जब वे एक मीडिया वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

तालिबान ने कहा, जल्‍द छोड़ा जाएगा 
पकतिया प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल्ला हसरत ने शनिवार को कहा, 'हम उनको मुक्त कराने के लिए तालिबान से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं।' इस बीच तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने भी छह पत्रकारों को अगवा करने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनको जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के लिहाज से अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट के अनुसार, युद्ध प्रभावित इस देश में पिछले साल 16 पत्रकार मारे गए थे।

तालिबान से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

विदेशियों को निशाना बना रहा है तालिबान 
इससे पहले काबुल में मंगलवार को तालिबान द्ववारा किए गए एक कार बम विस्‍फोट में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में 100 लोग घायल हुए।  तालिबान ने निशाना उस इलाके को बनाया, जहां विदेशी संस्‍थाएं और विदेशियों की चहल पहल रहती थी। इस विस्‍फोट में कई आवासीय घरों को भी नुकसान पहुंचा था। हालांकि विस्‍फोट इन आवासीय हमलों से करीब एक किलोमीटर दूर हुआ था, लेकिन यह इतना जबरदस्‍त था कि इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्‍तान: अब कई तालिबानी ठिकानों पर नहीं दिखेंगे US सैनिक, जानें- क्‍या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें : अमेरिका और तालीबान के बीच समझौते का मसौदा तैयार, जानें- Deal से जुड़ी हुईं खास बातें

chat bot
आपका साथी