COVID-19: स्‍पेन में 14 हजार तो बेलारूस में हजार से अधिक हुए मामले

स्‍पेन व बेलारूस में नए कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 04:17 PM (IST)
COVID-19: स्‍पेन में 14 हजार तो बेलारूस में हजार से अधिक हुए मामले
COVID-19: स्‍पेन में 14 हजार तो बेलारूस में हजार से अधिक हुए मामले

मैड्रिड, रायटर्स। स्‍पेन में कोरोना वायरस के कारण होने वाले मौत के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं बेलारुस में कोविड-19 के मामले 1000 से अधिक हो गया। हालांकि इस मामले में आज यहां किसी मौत की सूचना नहीं है।

स्‍पेन में पिछले 24 घंटे में ही 757 लोगों की मौत हो गई। रोज के आंकड़े देखे तो अब मृत्‍यु दर में अंतर रिकॉर्ड की गई है। यह जानकारी देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने दिया। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार तक यहां नए कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले 14,555 पर पहुंच गए। देश में संक्रमण के कुल मामले मंगलवार को 140,510 से 146,690 पर पहुंच गया।

बेलारूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 205 नए मामले सामने आए हैं। बेलारूस में अब तक संक्रमण के कुल 1,066 मामले हो गए हैं वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्‍या 13 हो गई है। रॉयटर्स के अनुसार, बेलारूस में प्रतिदिन औसतन 20-25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

बेलारूस के राष्ट्रपति ने पिछले माह कोरोना वायरस को साइकोलॉजिकल बताया था। उन्‍होंने कहा था, 'कोरोना वायरस साइकोलॉजिकल मानसिकता है जिससे कुछ लोगों को फायदा है और कुछ को नुकसान। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया बेवकूफी कर रही है और अपनी सीमाओं को बंद कर रही है। इससे कहीं ज्‍यादा नुकसान होगा।

उन्‍होंने लोगों को वोदका पीने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा, 'यूरोप के लोग घबरा गए हैं, हमें प्रतिदिन वोदका का सेवन करना चाहिए, अपने फॉर्म में काम करना चाहिए।

राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेन्‍को ने कोरोना वायरस को ‘psychosis’ बताया जिससे वोदका, सौनास ( saunas) व ड्राइविंग ट्रैक्‍टर से इलाज किया जा सकता है लेकिन उनकी कुछ जनता अपनी सुरक्षा के लिए इस मामले को अपने हाथों में ले रही है। बेलारूस ने अपनी सीमाओं को बंद नहीं किया है, लेकिन देश में क्‍वारंटाइन का निर्देश जारी कर दिया गया है और लोगों से सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को अपनाने के लिए कहा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी