अफगानिस्तानः तालिबानी हमले में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्‍तान के पश्‍चिमी फराह प्रांत में तालिबानी आतंकी हमले में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत की ख़बर है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 02:27 PM (IST)
अफगानिस्तानः तालिबानी हमले में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत
अफगानिस्तानः तालिबानी हमले में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत
अफगानिस्तान, एएनआई। अफगानिस्‍तान के पश्‍चिमी फराह प्रांत में तालिबानी आतंकी हमले में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत की ख़बर है। बताया जाता है कि दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। जानकारी के मुताबिक तालिबान के उग्रवादियों ने खाकी साफेद जिले में पुलिस चौकी पर हमला किया। 

हमले के बाद तालिबानी उग्रवादी हथियार और गोला-बारूद लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए। काबुल में सांसद समीउल्ला समीम ने बताया कि जिला पुलिस कमांडर अब्दुल जबार भी हमले में मारे गए। बता दें कि तालिबान पिछले कुछ महीनों से करीब हर रोज ही अफगानिस्तान में हमले कर रहा है, जिससे कि सुरक्षा बल हताहत हो रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी