ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया, कहा- ईरान को धमकी न दें

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया कि ईरान को धमकी न दें।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 08:35 AM (IST)
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया, कहा- ईरान को धमकी न दें
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया, कहा- ईरान को धमकी न दें

तेहरान, एएफपी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया कि ईरान को धमकी न दें। इससे पहले ट्रंप ने शनिवार को ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान की है। अगर अमेरिका के खिलाफ ईरान कोई गुस्ताखी करता है तो इन ठिकानों को बर्बाद कर दिया जाएगा। रूहानी का यह बयान इसी के जवाब में आया है।

रूहानी ने ट्वीट करके कहा कि जो लोग 52 नंबर की बात कर रहे हैं उन्हें 290 नंबर भी याद रखना चाहिए। साल 1988 के जुलाई महीने में अमेरिकी वॉरशिप ने ईरानी विमान (Iran Air 655) पर हमला किया था, जिसमें 290 लोगों की मौत हो गई। रूहानी ने ट्रंप को इस घटना की याद दिलाई। 

परमाणु समझौते से पूरी तरह से अलग हुआ ईरान

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि सुलेमानी के मौत का बदला लेने के लिए  अगर ईरान ने हमारे ठिकानों पर हमला किया, तो हम उसके 52 ठिकानों को तबाह कर देंगे। जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया। उसने 2015 में शक्तिशाली देशों के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर आने का एलान कर दिया। 

परमाणु करार का उल्लंघन ना करे ईरान

जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के नेताओं ने ईरान से आग्रह किया कि वह परमाणु करार के खिलाफ जाने के कदम का त्याग कर दे। जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इमैनुएल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त बयान में यह आग्रह किया है। ईरान ने एलान किया है कि वह परमाणु संवर्धन की सीमा का अब पालन नहीं करेगा। ईरान ने 2015 में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस, चीन और जर्मनी के साथ परमाणु करार किया था। ट्रंप ने पिछले साल इस करार से अमेरिका को अलग कर दिया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिका और ईरान टकराव के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र बोला, आग पर नजर आ रही हमारी धरती

chat bot
आपका साथी