Israel Election: नेतन्याहू ने कहा- इजरायल में एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत

नेतन्याहू ने कहा कि ऐसी सरकार नहीं हो सकती है जो हमारे सैनिकों हमारे नागरिकों हमारे बच्चों को मारने वाले रक्त-प्यासे आतंकवादियों की प्रशंसा करते हो।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 09:35 AM (IST)
Israel Election: नेतन्याहू ने कहा-  इजरायल में एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत
Israel Election: नेतन्याहू ने कहा- इजरायल में एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत

यरुशलम, एजेंसी । लिकुड पार्टी के प्रमुख बेंजामिन नेतन्‍याहू ने बुधवार को एग्जिल पोट के बावजूद सत्‍ता पर काबिज रहने का भरोसा जताया है। उन्‍होंने यह भरोसा तब जताया है, जब ब्‍लू एंड व्‍हाइट पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी ने आम चुनावों में उनसे बढ़त ले ली है। 

बुधवार को तेल अवीव एक्सपो सेंटर में एक भाषण में, नेतन्याहू ने कहा कि ऐसी सरकार नहीं हो सकती है जो उन पार्टियों पर भरोसा करती है जो हमारे सैनिकों, हमारे नागरिकों, हमारे बच्चों को मारने वाले रक्त-प्यासे आतंकवादियों की प्रशंसा करते हैं और उनका महिमामंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल में एक मजबूत सरकार और एक स्थिर सरकार की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि देश को ऐसी सरकार की आवश्‍यकता है जो एक यहूदी लोगों के राष्ट्र-राज्य के रूप में इसराइल के लिए प्रतिबद्ध हो।

90 फीसद मतपत्रों में लिकुड पार्टी और विपक्षी दल ब्लू एंड व्हाइट बराबरी पर

उधर, टाइम्स ऑफ इजरायल अखबार के अनुसार, 90 फीसद मतपत्रों की गिनती में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी और मुख्य विपक्षी दल ब्लू एंड व्हाइट बराबरी पर हैं। धर्मनिरपेक्ष यिजरायल बेइतेनु पार्टी के खाते में नौ सीटें गई हैं। इतनी सीटों के साथ इस पार्टी के नेता एविग्डोर लिबरमैन की अहमियत बढ़ गई है। अरब इजरायल दलों का गठबंधन 12 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। बाकी सीटें अन्य छोटी पार्टियों के खाते में जा रही हैं।बता दें कि इजरायल में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए संसदीय चुनाव में भी किसी दल को बहुमत नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को मुख्य विपक्ष दल ने बराबरी पर रोक दिया है। दोनों दलों को 32-32 सीटें मिली हैं। इससे नेतन्याहू के पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। इजरायल में 120 सदस्यीय संसद के लिए मंगलवार को चुनाव हुए थे।

चुनाव हार गए नेतन्याहू: गेंट्ज

पूर्व सेना प्रमुख और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंट्ज ने बुधवार को कहा, नतीजों से जाहिर होता है कि नेतन्याहू हार गए हैं। हमारा मिशन पूरा हो गया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।

अंतिम नतीजे आने में लगे सकता है एक महीना

संसदीय चुनाव के अंतिम नतीजे आने में महीनेभर का समय लग सकता है। लेकिन मतगणना की तस्वीर एक-दो दिन में पूरी तरह साफ हो जाएगी।

इस कारण दोबारा हुए चुनाव

इजरायल में गत अप्रैल में हुए संसदीय चुनाव में लिकुड पार्टी को सबसे ज्यादा 36 सीटें मिली थीं। जबकि ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के खाते में 35 सीटें आई थीं। बाकी सीटों पर दूसरी छोटी पार्टियों ने जीत दर्ज की थी। उस समय नेतन्याहू गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहे थे। इसकी वजह से संसद भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने का एलान किया गया था।

chat bot
आपका साथी