दुबई: भारतीय ड्राइवर की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 21 करोड़ रुपये

दुबई में भारतीय ड्राइवर ने 12 मिलियन दिरहम (करीब 21.22 करोड़ रुपए) का जैकपाट जीता है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 04:54 PM (IST)
दुबई: भारतीय ड्राइवर की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 21 करोड़ रुपये
दुबई: भारतीय ड्राइवर की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते 21 करोड़ रुपये

दुबई, प्रेट्र। दुबई में प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी कर रहे भारतीय जॉन वर्गीस लॉटरी से मालामाल हो गए। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 21 करोड़ रुपये के मालिक हो जाएंगे। दुबई में उन्होंने 12 मिलियन दिरहम (करीब 21.22 करोड़ रुपए) का जैकपाट जीता है।

अबू धाबी एयरपोर्ट पर निकाली गई लॉटरी में उन्हें लकी विजेता घोषित किया गया। जॉन वर्गीस 2016 में केरल से दुबई आए थे। इसके बाद से ही वे एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर हैं। जॉन के मुताबिक मुझे लकी विजेता बनने पर विश्वास ही नहीं हुआ। मुझे लगा कि मेरे कुछ मित्र अप्रैल फूल बना रहे हैं। मुझे यह भी शंका थी कि यह फर्जी कॉल हो सकती है। जब पक्का हो गया कि मैंने इतनी बड़ी लॉटरी जीती है तो अपने परिवार को फोन करके सूचना दी। जॉन ने कहा कि वह अपने चार दास्तों के साथ यह लॉटरी बांटना चाहेंगे।

इसके पहले जनवरी में ही एक केरल निवासी ने यूएई के अबू धाबी में 21 करोड़ की लॉटरी जीती थी। अबू धाबी में पिछले साल अक्टूबर में 10 भारतीय 1.8-1.8 करोड़ की लॉटरी जीत चुके हैं।

chat bot
आपका साथी