इंडोनेशिया में भूकंप के जबरदस्‍त झटके, कई इमारतें ध्‍वस्‍त; तीन लोगों की मौत

भूकंप के झटके 200 किमी. दूर स्थित सुराबाया में भी महसूस किए गए। भूंकप की तीव्रता का देखते हुए भारी जान-माल की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 09:11 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 09:51 AM (IST)
इंडोनेशिया में भूकंप के जबरदस्‍त झटके, कई इमारतें ध्‍वस्‍त; तीन लोगों की मौत
इंडोनेशिया में भूकंप के जबरदस्‍त झटके, कई इमारतें ध्‍वस्‍त; तीन लोगों की मौत

जकार्ता, जेएनएन। इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीपों पर गुरुवार को भूकंप के जबरदस्‍त महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि पूर्वी जावा के सुमेनेप जिले में कई इमारतें भूकंप के झटकों से धवस्‍त हो गईं, जिसमें काफी लोग दब गए।

नुगरोहो ने बताया, 'भूकंप गुरुवार तड़के आया, जब सब सो रहे थे। ऐसे में किसी को भी घर से बाहर निकलकर सुरक्षित स्‍थान पर जाने का समय ही नहीं मिला।' हालांकि इंडोनेशिया की भूगर्भीय एजेंसी के प्रमुख डिकोरिता कर्णवाती ने एएफपी को बताया कि भूकंप के बाद सुनामी को लेकर किसी तरह को कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।'

खबर के मुताबिक, भूकंप के झटके 200 किमी. दूर स्थित सुराबाया में भी महसूस किए गए। भूंकप की तीव्रता का देखते हुए भारी जान-माल की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। काफी लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी