Move to Jagran APP

IWF World Youth Championships में 15 साल की प्रीतिस्मिता ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए जीता सोना

भारत ने IWF World Youth Championships में दमदार प्रदर्शन किया। प्रीतिस्मिता भोई ने बुधवार को 75 किलो और 76 किलो भार उठाया। फिर स्नैच में 57 किलो भार उठाकर इतिहास रच दिया। भोई ने कुल 133 किलो भार उठाया। वह पहले दिन 2 किलो से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई थी। भारत का यह शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं रूका। भारत की ज्योशना सबर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Thu, 23 May 2024 04:34 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 04:34 PM (IST)
Preetismita Bhoi ने IWF World Youth Championships में जीता गोल्ड। फोटो- SAI

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian weightlifter Preetismita Bhoi World Record: भारत की 15 साल की स्टार भारोत्तोलक (Weightlifter) प्रीतिस्मिता भोई ने 40 किलो महिला भार वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। विश्व यूथ चैंपियनशिप में भोई ने कुल 133 किलो भार उठाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्रीतिस्मिता भोई ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारत ने IWF World Youth Championships में दमदार प्रदर्शन किया। प्रीतिस्मिता भोई ने बुधवार को 75 किलो और 76 किलो भार उठाया। फिर स्नैच में 57 किलो भार उठाकर इतिहास रच दिया। भोई ने कुल 133 किलो भार उठाया। वह पहले दिन 2 किलो से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई थी।

भारत की ज्योशना सबर ने जीता सिल्वर 

भारत का यह शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं रूका। भारत की ज्योशना सबर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। ज्योशना सबर (Jyoshna Sabar) ने कुल 125 किलो (56 किलो स्नैच और 69 किलो) भार उठाया। तुर्किये की फातमा कोलकाक ने ब्रांज मेडल जीता। फातमा ने कुल 120 किलो ( 55 किलो स्नैच और 65 किलो) भार उठाया।

यह भी पढे़ं- Archery World Cup: भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने दूसरे गोल्‍ड मेडल की तरफ बढ़ाए कदम, फाइनल में की धमाकेदार एंट्री

45 किलो भार वर्ग में पायल ने जीता सिल्वर

इसके अलावा पायल ने 45 किलो महिला भार वर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। पायल ने कुल 147 किलो भार उठाया। कोलंबिया की लॉरेन एस्ट्राडा ने अपना दूसरा टाइटल खिताब जीता। एस्ट्राडा ने कुल 151 किलो भार उठाया। मेन्स में भारत की तरफ बाबूलाल हेमब्रोम ने 49 किलो भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता। बाबूलाल ने कुल 193 किलो उठाया।

यह भी पढ़ें- World Para Athletics: सचिन के स्वर्ण से भारत ने तोड़ा पदकों का रिकॉर्ड, 16.30 मीटर का थ्रो फेंककर हासिल किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.