US Election 2020: राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मेल पत्रों की गिनती में देरी पर फ‍िर उठाए सवाल, बिडेन पर दागे सवाल

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बिडेन की अखंडता के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेल द्वारा डाले गए करोड़ो मतपत्रों की गणना के लिए अतिरिक्‍त समय अनुचित होगा। विशेषज्ञों की राय है कि इसकी टैली में कई दिन या सप्‍ताह लग सकते हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:40 AM (IST)
US Election 2020: राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मेल पत्रों की गिनती में देरी पर फ‍िर उठाए सवाल, बिडेन पर दागे सवाल
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बिडेन और राष्‍ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो।

एटलांटा, एजेंसी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के अंतिम चरण में एक बार फ‍िर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने बिडेन की अखंडता के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मेल द्वारा डाले गए करोड़ो मतपत्रों की गणना के लिए अतिरिक्‍त समय देना अनुचित होगा। यह एक संविधान विरुद्ध कार्य है। बता दें कि 4.6 करोड़ लोग मेलमत्रों से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। विशेषज्ञों की राय है कि इसकी टैली में कई दिन या सप्‍ताह लग सकते हैं। इसके चलते राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम 3 नवंबर की रात को घोषित नहीं किया जा सकता है। बता दें कि बिडेन मतगणना के लिए अधिक समय देने के पक्ष में हैं, जबकि ट्रंप मतगणना के लिए अधिक समय देने के खिलाफ हैं।

दो सप्‍ताह मतपत्रों की गिनती के बजाए 3 नवंबर को चुनाव परिणाम घोष‍ित हो

मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नेब्रास्का की चुनावी यात्रा पर जाने के पहले ट्रपं ने संवाददाताओं से कहा कि यह बेहतर होगा कि दो सप्‍ताह मतपत्रों की गिनती के बजाए 3 नवंबर को चुनाव परिणाम घोष‍ित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि चुनाव परिणाम में विलंब करना पूरी तरह से अनुचित है। उन्‍होंने कहा कि हमें विश्‍वास है कि इस मामले में अमेरिकी कानून का पालन किया जाएगा। बता दें कि ट्रंप राष्‍ट्रपति चुनाव में मेल वोटिंग व्‍यवस्‍था की मुखालफत करते रहे हैं। उधर, विपक्ष का आरोप है कि ट्रंप बिना सबूत के लगातार यह सुझाव दे रहे हैं। हालांकि, चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि मेल मतदान अमेरिकी चुनावों की एक लंबी अवधि की विशेषता रही है। उनका मानना है कि 2016 में इस तरह से चार मतपत्रों में से एक को चुना गया था। डेमोक्रेटिक अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने इस पर गहरी चिंताएं व्यक्त की हैं कि यदि ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो वह चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी