CAA के समर्थन में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों का प्रदर्शन

अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में उतर आए हैं। न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर कानून के समर्थन में इन्होंने प्रदर्शन किया।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 09:34 AM (IST)
CAA के समर्थन में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों का प्रदर्शन
CAA के समर्थन में अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों का प्रदर्शन

न्यूयॉर्क, एएनआइ। अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में उतर आए हैं। इस कानून को लेकर गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर करने के लिए ये लोग रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर नागरिकता कानून के समर्थन में इन्होंने प्रदर्शन किया।  

टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा लोगों के हाथ में नागरिकता कानून के समर्थन में बैनर थे। इन बैनरों पर सीएए मानवाधिकार के लिए है, इंडियन अमेरिकन सीएए का समर्थन करते हैं, हम नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं, हम अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करते हैं जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।  

कई अमेरिकी शहरों में हुआ सीएए और एनआइसी के समर्थन में प्रदर्शन

इससे पहले पिछले हफ्ते भी कई अमेरिकी शहरों में नागरिकता कानून और एनआरसी के समर्थन में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा था कि इस कानून को लेकर गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर करने के लिए इस प्रदर्शन का आयोजन हुआ।

20 दिसंबर को ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन 

आयोजकों के अनुसार 22 दिसंबर को डबलिन, ओहियो और उत्तर कैरलिना में रैलियां आयोजित हुईं। इससे पहले 20 दिसंबर को ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने सीएए के समर्थन प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आयोजकों ने जानकारी दी थी कि डलास, शिकागो, सैन फ्रंसिस्को, न्यू यॉर्क सिटी, वॉशिंगटन डीसी, अटलांटा, सैन जोस समेत कई अन्य स्थानों पर भी आने वाले दिनों में प्रदर्शन करने की योजना है। 

रैली में शामिल हुए 70 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टर

इस दौरान रैली में पिछले हफ्ते उत्तर कैरलिना में रैली के दौरान 70 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों और सामुदायिक नेताओं ने हिस्सा लिया था। रैली के एक आयोजक विनीत गोयल ने कहा कि  इस रैली का आयोजन सीएए और एनआरसी को लेकर इस्लामिक और वामपंथी संगठनों में फैले भय को दूर करने के लिए हुआ। एक अन्य आयोजक अर्चना सुनील ने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर गलत सूचनाएं फैलाई जा रहीं हैं, जिससे इसका विरोध हो रहा है। कानून विरोधियों के पास गलत सूचनाएं हैं और वे तथ्यों पर बात करना या सुनना नहीं चाहते। 

chat bot
आपका साथी