भारत-अमेरिकी संबंधों को नए स्तर पर ले जाएगा Howdy Modi, जानें- कार्यक्रम से जुड़ी खास बात

Howdy Modi कार्यक्रम में President Trump का शामिल होना दर्शाता है कि वे अमेरिका-भारत के संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 07:00 AM (IST)
भारत-अमेरिकी संबंधों को नए स्तर पर ले जाएगा Howdy Modi, जानें- कार्यक्रम से जुड़ी खास बात
भारत-अमेरिकी संबंधों को नए स्तर पर ले जाएगा Howdy Modi, जानें- कार्यक्रम से जुड़ी खास बात

ह्यूस्टन, प्रेट्र। भारतवंशी अमेरिकियों का मानना है कि 'Howdy Modi' कार्यक्रम दोनों देशों के संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डलास के अशोक मागो के मुताबिक यह कार्यक्रम दोनों नेताओं के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के साझा मूल्यों और सिद्धांतों को दुनिया को दिखाने का एक अवसर है।

ह्यूस्टन में एलिंगटन फील्ड जॉइंट रिजर्व बेस में ट्रंप का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे मागो ने बताया कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप का शामिल होना दर्शाता है कि वे अमेरिका-भारत के संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं और इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

मागो के मुताबिक उन्हें नहीं लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह से किसी विदेशी नेता के साथ कोई मंच साझा किया है।

सपना सच होने जैसा है Howdy Modi

बता दें कि मागो उन चार भारतीय अमेरिकियों में हैं, जिन्हें एलिंगटन फील्ड जाइंट रिजर्व बेस में ट्रंप का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस द्वारा आमंत्रित किया गया है। ट्रंप का स्वागत करने के दौरान मागो के साथ मौजूद एक अन्य भारतवंशी अमेरिकी पीयूष पटेल ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक अमेरिकी-भारतीय लोगों को संबोधित कर रहे हैं। यह भारत के नजरिये से बड़ी बात है कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद हैं। यह पहला मौका है कि जब कभी दुनिया के दो बड़े देशों के प्रधान एक साथ लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी