अमेरिका: मिसौरी प्रांत में पर्यटक नौका पलटी, 13 की मौत

मिसौरी प्रांत की टेबल रॉक झील में गुरुवार को पर्यटकों से भरी एक नौका पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 01:52 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:59 PM (IST)
अमेरिका: मिसौरी प्रांत में पर्यटक नौका पलटी, 13 की मौत
अमेरिका: मिसौरी प्रांत में पर्यटक नौका पलटी, 13 की मौत

ब्रैनसन, एपी/रायटर। अमेरिका के मिसौरी प्रांत की टेबल रॉक झील में गुरुवार को पर्यटकों से भरी एक नौका पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई। नौका में 31 लोग सवार थे। नौका डूबने की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। पांच लोग अब भी लापता हैं, जिन्हें खोजने का अभियान जारी है। तीन बच्चों समेत सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

मिसौरी प्रांत के मौसम विज्ञानी स्टीव लिनडेनबर्ग ने बताया कि गुरुवार को खासतौर पर ब्रैनसन इलाके के लिए खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई थी। लोगों को बाहर जाने के बजाय घर में ही रहने की सलाह दी गई थी। प्रभावित इलाके में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। 

स्टोन काउंटी के शेरिफ डग रडार ने कहा, 'खराब मौसम के वक्त झील में दो नौकाएं थीं। उनमें से एक डूब गई जबकि एक किनारे पर पहुंचने में कामयाब रही। लापता लोगों को ढूंढने में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।'

chat bot
आपका साथी