स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों में बांटी गई दवाईयां

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर बेंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शताब्दी समारोह उत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:05 PM (IST)
स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों में बांटी गई दवाईयां
स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों में बांटी गई दवाईयां

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : बेंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का शताब्दी समारोह उत्सव रविवार को इस्लामपुर के बस टर्मिनस में मनाया गया। रविवार सुबह से रात तक विभिन्न सामाजिक और सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इन कार्यक्रमों के बीच इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। संगठन के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद अग्रवाल और सचिव विश्वजीत दे ने कहा कि इस दिन इस्लामपुर बस स्टैंड के पास निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावा लोगों के बीच दवाईयां बांटी गई। इस चिकित्सा शिविर में सिलीगुड़ी के नेवटिया अस्पताल और इस्लामपुर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ से अधिक बीमार लोगों का इलाज किया गया। इस दिन संगठन द्वारा इस्लामपुर के लगभग 22 वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के राज्य पदाधिकारी इरफान लोदी और डी घोष भी उपस्थित थे। उत्तर दिनाजपुर जिले के साथ ही अन्य जिलों के संगठन के लगभग एक सौ प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे दिन के कार्यक्रम के बाद इस दिन शाम को स्थानीय और विदेशी कलाकारों द्वारा बस टर्मिनस के मुक्ता मंच में एक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी