जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी लोगों का दबदबा

संवाद सूत्ररायगंजउत्तर दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी लोगों का दबदबा बना हुआ है। बाहरी तत्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:09 PM (IST)
जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी लोगों का दबदबा
जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी लोगों का दबदबा

संवाद सूत्र,रायगंज:उत्तर दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी लोगों का दबदबा बना हुआ है। बाहरी तत्व इस कदर हावी है कि विभागीय अधिकारी से पहले इनसे अनुमति लेने के बाद ही चिकित्सक कोई काम करने को बाध्य हो जाते है। इसी क्रम में गुरुवार को रायगंज कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक जब एक होम क्वारंटाईन के एक मरीज को देखने गए तो गाड़ी के ठेकेदार देवाशीष मंडल ने उनके चालक को सात दिनों का वेतन काटने की धमकी देते हुए काम से हटा दिया। चालक का दोष इतना था कि उसने अपने आका से पूछे बगैर चिकित्सक के आदेश का पालन किया। कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने डिप्टी सी एम ओ एच गौतम मंडल के निर्देश पर मरीज को देखने गए थे। इस कार्य के लिए ठेके पर ली गई गाड़ी के ठेकेदार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग पर बाहरी तत्वों का वर्चस्व कायम है। कभी गाड़ी के ठेकेदारों की तूती बोलती है तो कभी कíमयों के ठेकेदारों की सुननी पड़ती है। इनके आगे स्वास्थ्य अधिकारी बौने नजर आते हैं। ऐसे माहौल में कोविड से जूझने में काफी परेशानी होती है और काम करने की मानसिकता नष्ट हो जाती है। शिविर में 100 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता,उत्तर दिनाजपुर: दिवंगत सीपीआईएम नेता सुबीर विश्वास की स्मृति में सीपीआईएम इस्लामपुर एक और दो नंबर एरिया कमिटी ने इस्लामपुर बस टíमनल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सीपीआईएम एक नंबर एरिया कमेटी के सचिव विकास दास ने कहा कि सुबीर विश्वास की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लामपुर ब्लड बैंक को भरने के लिए किया गया था। रक्तदान शिविर में संग्रहित एक सौ यूनिट रक्त इस्लामपुर ब्लड बैंक में जमा करायी गयी। रक्तदान के अलावा, सुबीर विश्वास की स्मृति में एक सभा भी हुई। सीपीआईएम नेता स्वपन गुहा नियोगी, अनवारुल हक, विकास दास, तौहिदुर रहमान और अन्य नेताओं ने चर्चा में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी