Move to Jagran APP

West Bengal: ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- TMC ने बंगाल को घुसपैठियों के लिए बना दिया स्वर्ग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बंगाल में चुनावी सभा में ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला। शाह ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घुसपैठियों के लिए स्वर्ग बना दिया है। शाह ने कहा कि बंगाल में घुसपैठ से पूरे देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शाह ने कहा कि ममता सुवेंदु पर जितना अत्याचार करेगी भाजपा सुवेंदु को उतना ही बड़ा बनाएगी।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Published: Wed, 22 May 2024 03:55 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 03:55 PM (IST)
West Bengal: ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बंगाल में चुनावी सभा में ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घुसपैठियों के लिए स्वर्ग (सुरक्षित पनाहगाह) बना दिया है।

शाह ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि बंगाल में घुसपैठ से पूरे देश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी के पक्ष में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि वोट बैंक की खातिर ममता बनर्जी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं। बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलकर ममता बनर्जी पाप कर रही हैं।

शाह ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ममता दीदी को दिया गया था लेकिन वह अयोध्या नहीं गई क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरती हैं। कांथी वालों आप लोग उनका वोट बैंक नहीं हो, उनका वोट बैंक घुसपैठिए हैं। उनके डर से वह नहीं गईं। हम घुसपैठियों से नहीं डरते। ममता दीदी विरोध करती रह गई लेकिन हमने सीएए पारित किया और शरणार्थियों को हमने नागरिकता दी। भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल में घुसपैठिए तो दूर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा को 30 लोकसभा सीटें मिल जाने पर टीएमसी बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार का जाना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के बाद विपक्षी इंडी गठबंधन का सफाया हो गया है।

शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ साधु-संतों को लेकर हालिया टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने और चुनाव जीतने के लिए ममता बनर्जी को साधुओं पर हमला करना बंद करना चाहिए।

शाह ने कहा कि बंगाल में हर प्रकार का उद्योग चौपट हो चुका है। बंगाल में अब केवल बम बनाने और सिंडिकेट का उद्योग ही फल-फूल रहा है। उन्होंने लोगों से भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर माफियाओं को चुन- चुन कर उल्टा लटका कर भाजपा सीधा करेगी।

शाह ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के कोलाघाटा स्थित घर की पुलिस द्वारा एक दिन पहले तलाशी लिए जाने को लेकर भी ममता को घेरा। उन्होंने कहा कि पुलिस का दुरुपयोग बंद होना चाहिए। शाह ने कहा कि ममता सुवेंदु पर जितना अत्याचार करेगी भाजपा सुवेंदु को उतना ही बड़ा बनाएगी।

यह भी पढ़ें- Heatwave Alert in India: अभी और सताएगी गर्मी, IMD ने जारी किया इन राज्यों में रेड अलर्ट; क्या 50 के पार पहुंचेगा तापमान?

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: फेमस तमिल यूट्यूबर इरफान ने वीडियो में किया अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने भेजा नोटिस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.