उत्तर दिनाजपुर में कोरोना के नए तीन मामले

संवाद सूत्ररायगंजउत्तर दिनाजपुर जिला में कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज़ पाए गए। अब तक जिला में कोरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:20 AM (IST)
उत्तर दिनाजपुर में कोरोना के नए तीन मामले
उत्तर दिनाजपुर में कोरोना के नए तीन मामले

संवाद सूत्र,रायगंज:उत्तर दिनाजपुर जिला में कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज़ पाए गए। अब तक जिला में कोरोना संक्रमित 9 मामले प्रकाश में आ चुका है। रायगंज अनुमंडल के सभी चार प्रखंड यथा रायगंज, ईटाहार, हेमतावाद और कालियागंज कोरोना के चपेट में आ गया साथ ही इस्लामपुर अनुमंडल के करनदिघी प्रखंड में भी यह जानलेवा वायरस दस्तक दे चुका है। ये सभी मामले प्रवासी कामगारों के घर वापसी अथवा संक्रमित इलाके से लौटने के बाद प्रकाश में आए। जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए मामले में रायगंज का डोटरा, करनदिघी का क्षत्रीय शीशाबाड़ी और कालियागंज नपा क्षेत्र का थाना पाड़ा इलाका उल्लेखनीय है। जिला वापसी के बाद उक्त इलाके के तीन लोगों के लार का नमूना जांच के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। शनिवार संध्या जिला प्रशासन के पास जांच का रिपोर्ट आया, जिसमें तीनों के शरीर में कोरोना जीवाणु पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद तीनों रात में ही संक्रमित मरीजों को रायगंज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनके संपर्क में आने वाले 30 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन होम भेजा गया। इलाके को कोंटेंनमेंट घोषित कर सील कर दिया गया तथा इलाके का पूरी तरह से सेनिटेशन किया गया। सनद रहे कि जिला में लगातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से पूरा जिला दहशत में है, इसके बावजूद जिला प्रशासन अथवा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस सन्दर्भ में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से विरत हैं। वैसे इस विवशता का कारण भी सर्वविदित है। प्रवासी मजदूरों अथवा अन्य प्रान्तों से आने वाले लोगों की असीमित तादात, और उसमें को रोना संक्रमित लोगों का पाया जाना, काफी संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है, इसे अन्यथा करना न तो प्रशासन के बूते में है और न ही सरकार के अख्तियार में है. ऐसे में मौन अभिव्यक्ति प्रशासन की विवशता है तो अपना बचाव खुद से करने का एक मात्र विकल्प आम लोगों के लिए शेष है।

chat bot
आपका साथी