उच्च माध्यमिक परीक्षा आज, कदाचार रोकने के लिए पूरी तैयारी

-उत्तर दिनाजपुर जिला में कुल 21 हजार 422 परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा में होंगे शामिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 05:21 PM (IST)
उच्च माध्यमिक परीक्षा आज, कदाचार रोकने के लिए पूरी तैयारी
उच्च माध्यमिक परीक्षा आज, कदाचार रोकने के लिए पूरी तैयारी

-उत्तर दिनाजपुर जिला में कुल 21 हजार 422 परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा में होंगे शामिल

-परीक्षा केंद्र के बाहर-भीतर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा

-प्रत्येक कक्ष में तीन-तीन शिक्षक करेंगे निगरानी

संवाद सूत्र,रायगंज:

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद की परीक्षा के मद्देनजर उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने चाक-चौबंद प्रबंध के साथ तैयारी पूरी की। परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा कदाचार मुक्त व शातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कई एहतियातन पदक्षेप लिए गए है। सूत्रों के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिला में कुल 21 हजार 422 परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें 9 हजार 123 छात्र व 12 हजार 299 छात्राएं उल्लेखनीय है। इसके लिए 14 मुख्य केंद्र सहित 86 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। 23 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें इस्लामपुर अनुमंडल में 20 तथा रायगंज अनुमंडल में तीन केंद्र शामिल है। रायगंज अनुमंडल के रायगंज, कालियागंज, ईटाहार व हेमताबाद प्रखंड में कुल 11 हजार 228 परीक्षार्थी 44 केंद्रों में अपनी मेधा का आजमाइश करेंगे, जिनमे पाँच हजार दो छात्र तथा छह हजार 226 छात्रा शामिल है। वहीं इस्लामपुर अनुमंडल के चोपड़ा, इस्लामपुर, गोआल पोखर एक और दो तथा करनदि?घी प्रखंड के 42 परीक्षा केंद्रों में कुल 10 हजार 194 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें चार हजार 121 छात्र व छह हजार 73 छात्रा है। इन केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाईल फोन लेकर नहीं जा सकते। प्रत्येक कमरे में तीन-तीन निरीक्षक होंगे, इनमें से एक को मुख्य निरीक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा तथा एक निरीक्षक को मोबाईल फोन आदि की निगरानी करने का दायित्व दिया जाएगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी के पास परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाईल या अन्य तकनीकी डिवाइस पाया जाएगा तो, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्रों के इर्द-गिर्द पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। परीक्षार्थियों को केंद्रों तक जाने में किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

chat bot
आपका साथी