एटीएम रूम से छिनतई करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, दालकोला : एटीएम रूम एक शिक्षिका का पास लेकर कुछ बदमाश भाग रहे थे। लेकिन ती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 07:56 PM (IST)
एटीएम रूम से छिनतई करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार
एटीएम रूम से छिनतई करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, दालकोला : एटीएम रूम एक शिक्षिका का पास लेकर कुछ बदमाश भाग रहे थे। लेकिन तीनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। ये सभी बिहार के रहने वाले थे, जो सफेद रंग के स्कॉर्पियो से घटना को अंजाम देने आए हुए थे।

दालकोला पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय हाईस्कूल मोड़ के पास बैंक ऑफ बरोदा के एटीएम में अवकाश प्राप्त शिक्षिका मीणा दीदीमुनी अपना पेंसन का पैसा उठाने आयी थी। वहीं पहले से घात लगाये तीन छिनतईबाज छिपे हुए थे। शिक्षिका का सहायता देने के नाम पर तीनों अंदर चले गए और दस हजार नगद और एटीएम कार्ड लेकर भागने लगे। पैसे लेकर भागने पर शिक्षिका चिल्लाई और आस-पास के लोगों को पूरे घटना के बारे में बताया। कुछ लोगों ने इस विषय में पुलिस को बताया। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित तीनों बदमाशों को धर दबोचा।

दलकोला पुलिस के ओसी मनोजीत दास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश कुमार, अजय कुमार और अभिनय कुमार है। तीनों बिहार के गया, शेखपुरा और नालंदा जिले के है। स्कॉर्पियो में कुल पांच लोग थे। पुलिस दो और बदमाश को तलाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

कैप्शन : पुलिस हिरासत में आरोपी

chat bot
आपका साथी