सड़क सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए ट्राफिक इंसपेक्टर

संवाद सूत्रकालियागंजसड़क हादसों को रोकने के लिए तथा सेफ ड्राइव - सेव लाइव अभियान को और भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:45 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए ट्राफिक इंसपेक्टर
सड़क सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए ट्राफिक इंसपेक्टर

संवाद सूत्र,कालियागंज:सड़क हादसों को रोकने के लिए तथा सेफ ड्राइव - सेव लाइव अभियान को और भी सुदृढ़ करते हुए उत्तर दिनाजपुर रायगंज पुलिस जिला प्रशासन ने नये सड़क सुरक्षा इंस्पेक्टर और इस्लामपुर पुलिस जिला अधीनस्थ चोपड़ा में ट्रैफिक गार्ड के नए इंस्पेक्टर नियुक्त किया।

राज्य पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रंजन कुमार सिंह रायगंज पुलिस जिला के नए सड़क सुरक्षा इंस्पेक्टर होंगे, वे पदोन्नति पाकर सिलीगुड़ी जीआरपी से आ रहे हैं। वही स्वपन बसु विश्वास चोपड़ा ट्रेफिक गार्ड के इंस्पेक्टर होंगे, जो सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट से पदोन्नति पाकर आ रहे हैं। इसके साथ ही रायगंज पुलिस जिला में सड़क सुरक्षा इंस्पेक्टर और इस्लामपुर पुलिस जिला के चोपड़ा में ट्राफिक गार्ड इंस्पेक्टर के उक्त नए पद सृजित किए गए हैं।

वही रायगंज जिला पुलिस विवाग अंतर्गत विभिन्न थाना के ट्रैफिक विभाग को और भी मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जिला पुलिस द्वारा जारी निर्देशानुसार इटाहार के सब इंस्पेक्टर दीपाकर घोष को कालियागंज ट्रैफिक विभाग में भेजा गया। इसके अलावा जिला पुलिस लाइन से एएसआई खादिमुल इस्लाम एवं शकर प्रधान को भी कालियागंज ट्रैफिक विभाग में भेजा गया है।

पुलिस लाइन से एसआई संजय कुमार गुहा और दो एएसआई नेपाल मुर्मू और बिप्लब कुमार दास को कर्णदीघी ट्रैफिक विभाग भेजा गया है। तीन एएसआई विश्वजीत सिंह, शकर दतो और उत्तम कुमार मिस्त्री पुलिस लाइन से इटाहार ट्रैफिक विभाग भेजा गया गया। एएसआई नबीउल इस्लाम को जिला पुलिस लाइन से रायगंज ट्रैफिक डिवीजन भेजा गया एवं एएसआई शिवशकर रॉय को हेमताबाद ट्रैफिक विभाग भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी