जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल का तबादला

संवाद सूत्र, रायगंज : तीन माह के भीतर उत्तर दिनाजपुर के जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला होने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 09:16 PM (IST)
जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल का तबादला
जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल का तबादला

संवाद सूत्र, रायगंज : तीन माह के भीतर उत्तर दिनाजपुर के जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला होने से पुलिस महकमे में चर्चा तेज हो गयी है। जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल को एसएससीआईडी बनाया गया है। नये जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को बनाया गया है। सुमित कुमार वर्तमान में कोलकाता के डीसीपी ट्राफिक है। दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान जिला में कानून व्यवस्था चरमरा गयी थी। इस वजह से तत्कालीन पुजिस अधीक्षक श्याम सिंह को हटाकर अनूप जायसवाल को नये जिला पुलिस अधीक्षक का कमान दिया गया है। पिछले तीन महीना से वे जिला के बिगड़ते हालात को दुरूस्त करने में लगे थे कि अचानक उनका तबादला हो गया। वैसे कयास लगाया जा रहा है कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के बोर्ड गठन को लेकर जिला में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा था। शुक्रवार को इटाहार में तृणमूल कांग्रेस की हत्या हो गयी। चोपड़ा में अशांति बरकरार है। इटाहार में तनाव का माहौल है। यहां तक कि विधायक व तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के घर पर हमला किया गया। कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रही है, जिसका खामियाजा वर्तमान पुलिस अधीक्षक को भुगतना पड़ा।

chat bot
आपका साथी