राधिकापुर रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के बिरौल तक चलेगी ट्रेन

संवाद सूत्र, कालियागंज: दशकों के इंतजार के बाद रेल विभाग ने कालियागंज प्रखण्ड की सीमा से सटे राधिकाप

By Edited By: Publish:Fri, 15 Jul 2016 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jul 2016 07:28 PM (IST)
राधिकापुर रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के बिरौल तक चलेगी ट्रेन

संवाद सूत्र, कालियागंज: दशकों के इंतजार के बाद रेल विभाग ने कालियागंज प्रखण्ड की सीमा से सटे राधिकापुर रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के बिरौल तक रेल सेवा शुरु करने का फैसला किया है। इस बाबत रेल संबंधी विभिन्न कार्यो को लेकर 1 करोड़ 79 लाख 90 हजार 500 रुपये का टेंडर जारी किया गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दुर्गापूजा से पहले ही रेल संपर्क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा। उक्त कार्य के लिये 4 माह की अवधि निर्धारित की गयी है। उत्तर दिनाजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर कुंडु ने कहा कि रेल संपर्क कायम होने से भारत को नेपाल एवं बांग्लादेश के साथ व्यापार करने में सुविधा होगी। कालियागंज व्यवसायी समिति के महासचिव सुनील साह समेत अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये बताया कि भारत एवं बांग्लादेश के बीच रेल संपर्क होने से इलाके का काफी विकास होगा। स्थानीय लोगों के पास रोजगार के साधन होंगे। गौरतलब है कि इस रेल पथ की स्थापना अंग्रेजों के शासनकाल में हुई थी। बिहार के कटिहार से बरसोई, रायगंज, कालियागंज के राधिकापुर से होकर बांग्लादेश के बिरौल तक यात्री व माल वाहक ट्रेन चलती थी। 2004 साल में बड़ी लाईन निर्माण के पश्चात से ही भारत-नेपाल-बांग्लादेश के बीच रेल रेल यातायात ठप हो गई, जो आज तक खुल नहीं पाई है।

chat bot
आपका साथी